सहारा समूह (Sahara India) के को-ऑपरेटिव में फंसे करोड़ों निवेशकों के पैसे फसें थे. उनके पैसे उन्हें वापस दिलाने के लिए सहारा रिफंड पोर्टल की शुरुआत कि गयी. जिसके बाद लोगों ने राहत कि साँस कि साथ हीं में एक उम्मीद ही जगी कि सालों बाद अब उनके पैसे उन्हें वापस मिल जायेंगे.
Sahara Refund Portal है क्या ?
सहारा समूह (Sahara India) के को-ऑपरेटिव में फंसे करोड़ों निवेशकों के पैसे को वापस दिलाने के उद्देश्य से सहारा रिफंड पोर्टल की शुरुआत कि गयी. इसके जरिए निवेशकों जमा पैसे वापस दिए जायेंगे. इस पोर्टल को लांच भारतीय केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने किया था. आसन शब्दों में कहें तो पोर्टल की मदद से सहारा ग्रुप ऑफ कॉपरेटिव सोसाइटीज में जिन लोगों का पैसा सहारा के स्कीम्स में फंसा है उन्हें इस पोर्टल के जरिए अपना डूबा पैसा वापस मिलेगा।
कैसे मिलेगा रिफंड
रिफंड पाने के लिए निवेशको को ऑनलाइन आवेदन करना होगा. आवेदन करने से पूर्व निवेशक को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि उनका आधार कार्ड उनके मोबाइल नंबर से जुड़ा हुआ है और साथ ही उनका आधार कार्ड उनके बैंक खाते से भी जुड़ा होना चाहिए. आवेदन करने के 45 दिनों के भीतर ही उनके बैंक अकाउंट में पैसा जमा कर दिया जाएगा. आधार कार्ड के अलावा भी कई और महत्वपूर्ण दस्तावेज है, जिनका होना जरूरी है, उन दस्तावेजों के बगैर रिफंड नहीं मिलेगा.
इन सहारा सोसायटी के जमाकर्ता को देने होने PAN Card
अगर निवेशको कि दावा राशि 50000 रुपये और उससे अधिक है, तो सहारा सोसायटी के आवेदनकर्ता को अनिवार्य रूप से पैन कार्ड का विवरण प्रस्तुत करना होगा. सहारा रिफंड पोर्टल वेबसाइट के अनुसार, “यदि दावा राशि सभी सहारा सोसायटियों में 50,000/- रुपये या उससे अधिक है तो जमाकर्ता को अनिवार्य रूप से पैन कार्ड का विवरण प्रदान करना होगा.” ऐसे में आधार कार्ड और पैन कार्ड दोनों ही इस प्रक्रिया के लिए काफी महत्वपूर्ण दस्तावेज हैं.
ये दस्तावेज हैं जरूरी
सहारा रिफंड पोर्टल के जरिए आवदेन करने के लिए निवेशक के पास मेंबरशिप नंबर, जमा अकाउंट नंबर, आधार से लिंक मोबाइल नंबर, डिपॉजिट सर्टिफिकेट जैसे दस्तावेजों का होना जरूरी हैं. सहारा में फंसे पैसे के लिए क्लेम करने के लिए निवेशक का आधार चालू मोबाइल नंबर से जुड़ा होना चाहिए. साथ ही बैंक खाते से भी आधार का जुड़ा होना अनिवार्य है. अगर ऐसा नहीं है तो इसके बिना कोई भी निवेशक क्लेम दाखिल नहीं कर पाएगा