Rules Changing in October: अक्टूबर महीने में आपकी जिंदगी में कई बदलाव आने वाले हैं। जिनका सीधा असर आपकी जेब व फाइनेंशियर स्थिति पर पड़ने वाला है इसलिए पहले से ही अलर्ट रहकर किसी नुकसान से बचा जा सकता है आपको बता दें कि 1 अक्टूबर से सिर्फ ATM कार्ड के नियमों में ही बदलाव नहीं हो रहे हैं, बल्कि ऐसे बहुत से नियम हैं जिनमें आमूलचूल परिवर्तन देखने को मिलेगा आइये जानते है इसके बारे में
विदेश में छुट्टियां मनाना पड़ेगा महंगा
आप विदेश में छुट्टी मनाना जाना चाहते हैं तो अब आपको पहले ज्यादा पैसा चुकाना पड़ेगा क्योंकि वित्त मंत्रालय ने टीसीएस 5 प्रतिशत से बढाकर 20 प्रतिशत कर दिया गया है यह बढी हुई दरें कल यानि 1 अक्टूबर से ही लागू हो जाएंगी सीधे शब्दों में कहें तो 1 अक्टूबर से विदेश यात्रा, विदेशी शेयरों और म्यूचुअल फंड्स में निवेश पर टीसीएस के नए नियम लागू होंगे हालाकिं बढ़ी हुई दरें सिर्फ खर्च पर लागू होंगी।
बर्थ सर्टिफिकेट
आपको बता दें कि सरकार डिजिटली बर्थ सर्टिफिकेट 1 अक्टूबर को ही जारी करने वाली है। जिसके बाद आपको करीब आधा दर्जन डॅाक्यूमेंट्स रखने की जरूरत नहीं होगी। इसके अलावा सिर्फ बर्थ सर्टिफिकेट से आपके सारे काम हो जाएंगे। किसी भी काम को करने के लिए आपके पास बर्थ सर्टिफिकेट होना जरूरी हो जाएगा। ऐसे में यह सर्टिफिकेट स्कूल कॉलेज में दाखिला ड्राइविंग लाइसेंस के लिए एप्लीकेशन वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने आधार रजिस्ट्रेशन शादी के रजिस्ट्रेशन या सरकारी नौकरी के एप्लीकेशन के लिए अकेला इस्तेमाल किया जाएगा।
SBI वी केयर स्कीम
आपको बता दें एसबीआई की वीकेयर स्कीम में अब कोई भी वरिष्ठ नागरिक निवेश नहीं कर सकेंगे क्योंकि निवेश की आज डेडलाइन है। यानि 30 सितंबर से एसबीआई ने निवेश की डेडलाइन निर्धारित की थी जो की आज समाप्त हो रही है इसलिए अब ग्राहकों को ये सुविधा नहीं मिल सकेगी।
LPG
खबर है कि एक बार फिर से एलपीजी के दाम घटाए जा सकते है। इसके पीछे पांच राज्यों के चुनावों को बताया जा रहा है। हालांकि पेट्रोलियम कंपनीज ने पिछले माह ही एलपीजी के दामों में सीधे 200 रुपए की कटौती की थी। 1 अक्टूबर को पेट्रोल व डीजल के दामों में भी भारी कमी आएगी क्योंकि क्रूड ऑयल के दामों में लगातार कटौती दर्ज की जा रही है। इसलिए उम्मीद जताई जा रही है कि पेट्रोलियम कंपनीज दाम कम करने की सोच रही है…