Ramadan 2024: इस वक़्त की सबसे बड़ी और मुबारक खबर,,,,,,,,,, दिख गया है रमज़ान का चाँद ,,,,,,,,,,,,,,,,,,कल 11 मार्च को शुरू होगा रमजान. जी हाँ बिल्कुल सही सुना अपने रमजान की शुरुआत अब से शुरू होगी। बता दे की रोजा 11 मार्च से रखा जायेगा। बता दे इसकी आधिकारिक घोषणा कर दी गयी है। हमने आपको पहले ही बताया था की देश में मुसलमानों से रविवार को अर्धचंद्र देखने का आह्वान किया गया था ।
दिख गया चाँद
बता दे की खाड़ी देश की चांद देखने वाली समिति ने देश के सभी मुसलमानों से रविवार शाम तक चांद दिखने की घोषणा की थी । इस साल के लिए रमज़ान का अर्धचंद्र 10 मार्च, 2024 को दिखाई देने की उम्मीद थी जो की दिख गया , वर्तमान शाबान महीने के 29वें दिन चाँद नज़र आ गया है ।
रमजान के दौरान जो इस्लाम धर्म में यकीन रखने वाले लोग रोजा रखते हैं. इस दौरान सुबह की नमाज के बाद सूर्यास्त तक कुछ खाना और पीना नहीं होता है. रमजान के दौरान रोजेदार नमाज अदा करने के साथ ही, कुरआन शरीफ की तिलावत करते हैं, जकात (दान) देते हैं और ऐसे काम करने की कोशिश की जाती है, जिससे सवाब (पुण्य) मिले.
Also Read: UAE Ramzan: UAE में रविवार को देखा जायेगा चाँद , हुई घोषणा
UAE Ramzan: अभी तक यूएई में रमज़ान के मौके पर 1,049 कैदियों को किया माफ़