IRCTC Tour Package: क्या आप विदेश घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं? अगर हां तो यह खबर आपके लिए ही है।आज हम आपको बताने जा रहे हैं IRCTC द्वारा निकाले गए एक पैकेज के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके जरिए आप सस्ते में विदेश की यात्रा कर सकते हैं। इस पैकेज में आप सिंगापुर और मलेशिया की सैर कर सकते हैं। चलिए जानते हैं इसकी डिटेल्स-
अगर आप सस्ते में विदेश घूमना चाहते हैं तो आपको बता दें, इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (Indian Railway Catering and Tourism Corporation) आपके लिए एक बहुत ही बेहतरीन पैकेज लेकर आया है जिससे आप कम खर्चे में सिंगापुर और मलेशिया की यात्रा कर सकते हैं। इस टूर पैकेज की शुरुआत नवंबर में की जाएगी। IRCTC द्वारा निकाली गई इस टूर पैकेज में आप सिंगापुर और मलेशिया जैसे खूबसूरत जगहों पर कम पैसों में घूमने जा सकते हैं। इस टूर पैकेज की शुरुआत लखनऊ से की जाएगी इसमें सैलानी पहले लखनऊ से दिल्ली और फिर दिल्ली से कुआलालंपुर की यात्रा पर जाएंगे। बता दें, इस टूर पैकेज का नाम Enchanting Singapore And Malaysia’ है।
Also Read: IRCTC: अब लॉग इन करने का नहीं होगा झंझट, चुटकियों में होगा टिकट कन्फर्म, बस करना होगा ये काम
कब से शुरू होगी या टूर पैकेज?
IRCTC के इस टूर पैकेज की शुरुआत 21 नवंबर से की जाएगी और टूरिस्ट का खास ध्यान भी रखा जाएगा। इस टूर पैकेज में फ्लाइट से यात्रा होगी और ट्रैवलर्स को सिंगापुर और मलेशिया के बेस्ट टूरिस्ट प्लेस पर भी ले जाया जाएगा इसके साथ ही इस टूर पैकेज में यात्रियों को रहने के साथ-साथ ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर की सुविधा भी दी जाएगी।
टूर पैकेज के लिए कितनी देनी होगी कीमत?
यह टूर पैकेज 6 रात और 7 दिन की होगी जिसमें आपको 134950 रुपये प्रति पैसेंजर देने होंगे। अगर आप इस टूर पैकेज से अकेले यात्रा करते हैं तो आपको 1,63,700 रुपये देना होगा।वहीं, दो लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति 1,34,950 रुपया देना होगा और 5 से 11 साल तक के बच्चों का 1,18,950 रुपया देना होगा।