iPhone 15 में मिल सकता है 8 GB रैम, लॉन्च डेट, कैमरा, कीमत, जाने सब कुछ

0
7
iPhone 15
iPhone 15

iPhone 15 Update: एप्पल iPhone 15 सीरीज को लेकर सभी को खास इंतज़ार है ऐसे में सबकी निगाहें इसके लॉन्चिंग डेट पर टिकी हुई हैं. आपको बता दे यह किस महीने में लांच होगा यह तो सभी को पता था लेकिन लॉन्चिंग डेट अभी तक सामने नहीं आई थी लेकिन अब इसके लॉन्चिंग डेट से जुडी लीक सामने आई है। लीक्स की मानें तो लॉन्च इवेंट 13 सितम्बर को एप्पल पार्क में हो सकता है।

एप्पल के अपकमिंग iPhone 15 सीरीज को लेकर सभी एक्साइटेड हैं। इस बार ये सीरीज कुछ बदलाव देखे जा सकते हैं वही इसके साथ ही इसमें सबसे मुख्य यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग है। वही आपको इसमें कुछ बेहतरीन अपडेट देखने को मिलने वाले हैं। इस बारे में खुलासा करते हुए टिपस्टर अभिषेक यादव ने कहा है कि कंपनी फोन को 13 सितम्बर को लॉन्च कर सकती है। लॉन्च इवेंट एप्पल पार्क, कैलिफोर्निया में आयोजित होगा जिसे आप ऑनलाइन एप्पल की वेबसाइट और यूट्यूब चैनल के माध्यम से देख पाएंगे।

मिल सकता है 8 GB रैम

सीरीज के iPhone 15 Pro और Pro Max मॉडल्स में नया A17 बायोनिक चिप मिलने की संभावना जताई गयी है. अब टिप्स्टर Unknownz21 (@URedditor) ने खुलासा किया है कि iPhone 15 Pro और Pro Max मॉडल्स में 6GB से 8GB तक रैम दी जा सकती है। वहीँ इसके टाइप के बारे में बात करते हुए  बताया कि यह LPDDR5 रैम हो सकती है। ऐसा कहा गया है रैम चिप Micron या Samsung की ओर से हो सकती है.

Also Read: Samsung Galaxy S24 Ultra के फीचर्स हुए लीक, कैमरा, बैटरी जबरदस्त, मचा रहा धमाल

सटीक जानकारी के लिए करना होगा इंतज़ार

ध्यान दें, आधिकारिक तौर पर अभी iPhone 15 के लॉन्च को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है ऐसे में यदि आप सटीक जानकारी चाहते हैं तो इसके लिए अभी आपको थोड़ा इंतजार और करना होगा। लॉन्च इवेंट से जुड़े कर्मचारियों ने 9to5Mac को ये बताया है कि कंपनी कर्मचारियों से 13 सितम्बर से छुट्टी न लेने के लिए कह रही है क्योकि इसदिन एक फोन लॉन्च इवेंट हो सकता है।

इस दिन कंपनी फ़ोन को कर सकती है लांच

आपको बता दे, एप्पल के ज्यादातर लॉन्च इवेंट अभी तक मंगलवार को होते आए हैं ऐसे में लोग इस दिन पर नज़रे लगाएं बैठे है। हालांकि पिछला इवेंट बुधवार को हुआ था। इस बार 13 सितम्बर को भी बुधवार है तो यह भी हो सकता है कि कंपनी इसदिन फोन को लॉन्च करे।

Also Read: Realme Narzo 60 Pro: 865 रुपये में मिल रहा 24,000 का फ़ोन, अभी खरीदें

प्री आर्डर कबसे शुरू

यदि फोन 13 सितम्बर को लॉन्च होता है तो कंपनी प्री-आर्डर 15 सितम्बर से शुरू कर सकती है। वही 22 सितम्बर से कंपनी इसकी सेल शुरू कर सकती है।

मिल सकते हैं यह फीचर्स

लीक्स के मुताबिक डिस्प्ले के चारों ओर पतले बेजेल्स मिल सकते है। सभी 4 नए मॉडल में लाइटनिंग की जगह डायनेमिक आइलैंड और यूएसबी-सी की सुविधा होगी। iPhone 15 और 15 Plus A16 बायोनिक चिपसेट के सपोर्ट के साथ आ सकता है जबकि iPhone 15 Pro और 15 Pro Max नई A17 चिप पर निर्भर होंगे।एप्पल के इस सीरिज के फ़ोन में  48-मेगापिक्सल तक का कैमरा मिल सकता है.

Also Read: OnePlus Nord 3 के दमदार फीचर्स देख हिल जायेगा आपका दिमाग

अपेक्षित कीमत

एक सूत्र के मुताबिक, iPhone 15 और इसके प्लस वर्जन की कीमतें समान रह सकती हैं। इसका मतलब यह हो सकता है कि नियमित iPhone 15 की कीमत अमेरिका में 799 डॉलर और भारत में 79,900 रुपये हो सकती है। यह दूसरी बार होगा जब Apple ने नियमित मॉडल को iPhone 13 के समान कीमत पर बाज़ार में बेचा है। iPhone 15 Plus की कीमत $899 या 89,900 रुपये हो सकती है।