Inter-Caste Marriage Scheme: यह स्कीम अपर कास्ट और लोवर कास्ट बीच भेदभाव को खत्म करने के लिए लाई गई है।केंद्र और राज्य दोनों सरकारें लगातार काम कर स्कीम चला रही है। इंटर केस्ट मैरिज स्कीम उन लोगों के लिए है जो इंटर कास्ट मैरिज करते हैं। आज हम आपको इससे जुड़ी सभी जानकारियां देने वाले हैं तो चलिए जानते हैं इसके बारे में।
क्या है इंटर कास्ट मैरिज स्कीम?
आपको बता दें ,यह स्कीम केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा अंतरजातीय विवाह को बढ़ावा देने के लिए लाई गई है दरअसल इसका मकसद है दो जातियों के बीच भेदभाव को खत्म करना। इंटर कास्ट मैरिज स्कीम के तहत ऊंची जाति के लोग अगर दलित से शादी करते हैं तो वह इस सरकारी योजना का लाभ उठा सकते हैं। बता दें ,इसके लिए केंद्र सरकार द्वारा पहली शादी करने वाले लोगों को लाखों रुपए मिलेंगे। यह स्कीम उत्तर प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, महाराष्ट्र के अलावा कई राज्य में चलाई जा रही है। तो चलिए अब जानते हैं इस स्कीम में आवेदन करने के लिए क्या प्रक्रिया है और इससे जुड़ी सभी डिटेल्स।
Also Read: Post Office Scheme: मात्र 2 लाख जमा करने पर मिल रहा 90 हजार का ब्याज, जाने डिटेल
इंटर कास्ट मैरिज स्कीम के फायदे
इंटर केस्ट मैरिज स्कीम आप डॉ आंबेडकर फाउंडेशन के तहत ले सकते हैं। इसके अनुसार अगर ऊंची जाति का व्यक्ति दलित से शादी करता है तो केंद्र सरकार द्वारा उसे 2.5 लाख रुपये दिए जाते हैं। आपको बता दें कि इस योजना की शुरुआत 2013 में की गई थी। और हरियाणा सरकार इसके लिए 2.5 लाख रुपये देती है। वहीं बात करें महाराष्ट्र और यूपी सरकार की तो यहां पर इस स्कीम के लिए 50 हजार रुपये और 2.5 लाख रुपये दिए जाते हैं और राजस्थान सरकार द्वारा इस स्कीम में 5 लाख रुपए दिए जाते हैं।
Also Read: Government Scheme: खुशखबरी! इन लोगों कि हो गयी बल्ले-बल्ले , सरकार इन लोगों को दे रही 36 हजार रुपए
कौन लोग उठा सकते हैं जिस स्कीम का लाभ?
स्कीम सिर्फ उन्हीं लोगों के लिए है जो व्यक्ति हाल ही में दलित कास्ट में शादी की है। इसके लिए शादी को हिंदू मैरिज एक्ट 1955 के अनुसार रजिस्टर करवाना जरूरी है। इस स्कीम का लाभ पहली बार शादी करने पर एक बार उठाया जा सकता है।
कैसे करें आवेदन?
इस स्कीम का लाभ उठाने के लिए शादी के एक साल के भीतर आवेदन करना जरूरी है। ऑफलाइन आवेदन करने के लिए फॉर्म भरने के बाद इसे डॉ अंबेडकर फाउंडेशन को भेज दें। ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए https://ambedkarfoundation.nic.in/ वेबसाइट पर विजिट करें। अगर राजस्थान सरकार की इस योजना का लाभ उठाना है तो www.sje.rajasthan.gov.in पर क्लिक करें। ऐसे ही आप अलग-अलग वेबसाइट पर जाकर इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।