Electricity Bill: जल्द हीं केंद्र सरकार देशभर में बिजली बिल (Electricity Bill) की दरें तय करने के लिए नया नियम लागू करने वाली है. सरकार बिजली की दरें तय करने के लिए सरकार ‘दिन के समय’ (TOD) का नियम लागू करेगी.देश में TOD का नियम लागू होने पर उपभोक्ता दिन के समय के दौरान बिजली खपत का प्रबंधन कर अपने बिजली बिल में 20 प्रतिशत तक की बचत कर सकते है। आपको बता दें TOD नियम के तहत दिन के अलग-अलग टाइम के लिए बिजली बिल की दरें अलग-अलग लागू होंगी.
दिन के समय कम होगा टैरिफ
नए नियम के तहत दिन में टैरिफ सामान्य से 10-20 फीसदी कम होगा. ठीक इसके विपरीत पीक ऑवर्स में टैरीफ 10-20 फीसदी अधिक होगा. इस व्यवस्था के लागू होने से बिजली की सबसे अधिक दर वाले समय यानी पीक ऑवर्स में लोग कपड़े धोने और खाना पकाने जैसी अधिक बिजली खपत वाले काम करने से बचेंगे।
केंद्रीय बिजली और ऊर्जा मंत्री आरके सिंह के अनुसार इस नए नियम से उपभोक्ताओं को अवश्य फायदा होगा. TOD की व्यवस्था लागू होने से बिजली की पीक ऑर्वस में उपभोक्ता कपड़े धोने और खाना पकाने जैसे अधिक बिजली खपत वाले कामों को करने से बचेंगे।
कब होगी व्यस्था लागू?
अगर बिजली उपभोक्ता नई व्यवस्था के तहत अपने कपड़े धोने या खाना पकाने जैसे काम सामान्य कामकाजी घंटों में करते है तो उपभोक्ता बिजली बिल को कम कर सकते हैं। 1 अप्रैल 2024 से ToD शुल्क व्यवस्था 10 किलोवाट और उससे अधिक मांग वाले commercial and industrial consumers के लिए लागू हो जाएगी. वहीं कृषि छोड़कर अन्य सभी उपभोक्ताओं के लिए यह नियम एक अप्रैल, 2025 से लागू होगा.
हालांकि, स्मार्ट मीटर वाले उपभोक्ताओं के लिए टीओडी व्यवस्था तभी लागू होगी जब वे इस तरह का मीटर अपने घर या कार्यस्थल में लगवाएंगे.
अलग-अलग समय के लिए शुल्क
दिन भर एक ही रेट पर बिजली बिल देने की जगह बिजली उपभोक्ता दिन के अलग-अलग समय के हिसाब से अलग-अलग बिजली दर का भुगतान करेंगे. बयान के मुताबिक, नई शुल्क प्रणाली के अंतर्गत सौर घंटों में बिजली की दर (राज्य बिजली नियामक आयोग द्वारा आठ घंटे तय की गई) सामान्य दर से 10 से 20 प्रतिशत कम होगी, जबकि बिजली के सर्वाधिक उपयोग के समय से यह 10 से 20 प्रतिशत ज्यादा होगी.