Smartphone: अब सरकार फ्री में दे रही स्मार्टफोन. जी हाँ आपने बिलकुल सही सुना सरकार अपने एक योजना के तहत फ्री में फ़ोन बाँट रही है., इस योजना कि खबर सुन लोगों में ख़ुशी भर गयी है.अब उन्हें स्मार्टफोन के लिए सैलून से बचाए गये पैसे ख़त्म करने कि जरूरत नहीं पड़ेगी. आइये जानते हैं इस योजना से जुडी बातें….
यह योजना कि घोषणा राजस्थान सरकार ने कि है. इसका नाम इंदिरा गांधी स्मार्ट फोन योजना है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की बजट घोषणा की अनुपालना में 10 अगस्त 2023 से (Indira Gandhi Smartphone) इंदिरा गांधी स्मार्ट फोन योजना कि शुरुआत होने जा रही है. योजना के तहत चिरंजीवी परिवार की महिलाओं को स्मार्टफोन मय इंटरनेट उपलब्ध करवाया जाएगा।
इस योजना के तहत जयपुर जिले में कुल 28 स्थानों पर होगा शिविरों का आयोजन होने वाला है. जिला मुख्यालय पर 6 शिविर और 22 शिविरों का आयोजन पंचायत समिति मुख्यालय पर किया जाएगा।
जयपुर जिला मुख्यालय पर इन क्षेत्रों में आयोजित होंगे शिविर
शिविर आयोजन क्षेत्र शिविर आयोजन का स्थान
-नगर निगम हैरिटेज वार्ड 1-30 चौगान स्टेडियम, गणगौरी बाजार, जयपुर
-नगर निगम हैरिटेज वार्ड 31-54 सामुदायिक केन्द्र, लक्ष्मीनारायणपुरी, किशनपोल, जयपुर
-नगर निगम हैरिटेज वार्ड 55-75 महारानी कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय, बनीपार्क, जयपुर
-नगर निगम हैरिटेज वार्ड 75-100 लाल बहादुर शास्त्री, सामुदायिक भवन, राजा पार्क, जयपुर
-नगर निगम ग्रेटर वार्ड 1-64 सामुदायिक भवन, सेक्टर-3, मालवीय नगर, जयपुर
-नगर निगम ग्रेटर वार्ड 65-150 सामुदायिक भवन, हनुमान नगर विस्तार, वैशाली नगर, जयपुर
पंचायत समिति मुख्यालय पर यहां आयोजित होंगे शिविर
पंचायत समिति शिविर आयोजन का स्थान
-आमेर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, लबाना
-बस्सी पंचायत समिति, बस्सी
-माधोराजपुरा राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, मोधोराजपुरा
-मौजमाबाद राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, मौजमाबाद
-तुंगा तहसील परिसर, तुंगा
-सांभर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, खेड़ीराम
-सांगानेर राजीव गांधी सेवा केन्द्र, मुहाना
-किशनगढ़-रेनवाल राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, पचकोड़िया
-कोटपूतली राजकीय सरदार उच्च माध्यमिक विद्यालय, कोटपूतली
-पावटा महात्मा गांधी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, प्रागपुरा
-आंधी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, आंधी
-जोबनेर एसकेएन राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, जोबनेर
-जालसू राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, जालसू
-जमवारामगढ़ नया ग्राम पंचायत भवन, जमवारामगढ़
-शाहपुरा राजकीय कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय, शाहपुरा
-विराटनगर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, विराटनगर
-फागी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, फागी
-झोटवाड़ा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, कालवाड़
-कोटखावदा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, कोटखावदा
-चाकसू राजकीय उच्च माध्यमिक कन्या विद्यालय, चाकसू
-दूदू राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, दूदू
-गोवन्दिगढ़ राजकीय उच्च माध्यमिक विद्याालय, चौमूं रेलवे स्टेशन
स्मार्ट फोन जरुरी दस्तावेज
लाभार्थी को शिविर में आते समय अपने साथ अपना जनाधार कार्ड, आधार कार्ड, पैन कार्ड तथा जनाधार कार्ड में दर्ज मोबाइल फोन लाना आवश्यक होगा। अध्ययनरत छात्रायें अपने साथ आईडी कार्ड/एनरोलमेंट कार्ड, विधवा नारी को पीपीओ साथ लाने होंगे।
अगर जनाधार कार्ड में दर्ज मोबाइल नम्बर वाला मोबाइल उसके साथ लाना आवश्यक होगा। अगर लाभार्थी का मोबाइल नम्बर बदल गया है तो वह शिविर में आने से पूर्व ई-मित्र (Emitra) पर जाकर अपने जनाधार में अपना नया नम्बर दर्ज करवाना होगा.