Google Pixel: आने वाले महीने अक्टूबर के चार तारीख को गूगल अपने नए स्मार्टफोन पिक्सल 8 और पिक्सेल 8 प्रो को लॉन्च करने की तैयारी में है। ऐसे में होने वाले इस इवेंट से पहले फ़ोन से जुडी लीक्स सामने आने लगी है कुछ लीक्स में इनकी कीमत के बारे में पता चला है वहीँ कुछ लीक्स में इनके स्पेसिफिकेशन्स सामने आए हैं। एक टिप्सटर ने फ़ोन के प्री आर्डर से जुड़े एक ख़ास ऑफर को शेयर किया है।
Pixel Watch 2 मुफ्त में
डिपस्टर द्वारा एक्स अकाउंट पर ऑफिशियल पोस्टर की लीक इमेज को शेयर किया गया है वैसे यह अभी तक कन्फर्म नहीं है कि यह पोस्टर ऑफिशियल है या नहीं। इन पोस्टर को देखते हुए बता दे गूगल पिक्सल 8 प्रो को अमेरकी बाजार में प्री आर्डर करने वाले यूजर्स को पिक्सेल वाच 2 मुफ्त में मिलेगी। हलाकि अभी तक इस लीक में पिक्सल के प्री आर्डर से जुड़े किसी बोनस के बारे में कोई खबर नहीं आई है।
कीमत
लीक्स में आई इसके कीमत की बात करें तो यह 899 डॉलर यानि लगभग 74,800 रूपये हो सकती है। यह ऑफर अमेरिकी बाजार के लिए स्पॉट किया गया है। यानि अगर आप भारत में इसकी प्री आर्डर करते हैं और इसपर आपको वॉच फ्री मिलता है या नहीं इस बात की जानकारी नहीं है।
ओरिजिनल पिक्सल वॉच को कंपनी ने लगभग 349,99 डोलर यानि 29 हज़ार के कीमत पर लांच किया है। इस बार भी इस वाच की कीमत इसी के आसपास हो सकती है। दें इसका प्री आर्डर 5 अक्टूबर से शुरू होगा।