Business Ideas: घर बैठे करें लाखों में कमाई, महिलायें अभी शुरू करे ये बिजनेस

0
6
Business Ideas
Business Ideas

Business Ideas For Women: आज के समय हर कोई पैसा कमाना चाहता है वहीँ हर कोई एक बिज़नेस करना चाहता है चाहे बिज़नेस छोटा हो या बड़ा ऐसे में आपने अक्सर देखा होगा, घर में जो महिलाएं रहती है वह हमेशा ही यह सोचती है कि काश वह घर बैठे कोई ऐसा काम कर पाती जिससे उन्हें पैसे मिले। ऐसा इसलिए क्योंकि ऐसी कई महिलाएं होती हैं, जो बाहर जॉब नहीं कर सकती हैं। लेकिन घर में वह कुछ अपना बिजनेस करना चाहती हैl

घर पर शुरू करें ये बिजनेस

अगर आप भी उन महिलाओं में से एक हैं, और आप किसी काम की तलाश में है। तो हम आपके लिए बिज़नेस के लिए कुछ ऐसे आईडिया लेकर आए हैं जिन्हे अपनाकर आप अपना खुद का बिज़नेस शुरू कर सकती है। जैसे की टिफिन सर्विस अचार बनाने का बिज़नेस, फ़ूड व्लॉग आदि तो चलिए जानते है इसके लिए आपको क्या करना होगा।

यह एक ऐसा बिज़नेस है जिसे आप आपने घर से शुरू कर सकती हैं जिससे आप अपने घर में बिज़नेस के साथ साथ अपने बच्चों और अपने परिवार का भी ध्यान रख सकेगी।ऐसे में बिज़नेस की शुरुआत करने के लिए आपको 10 हज़ार का निवेश करना होगा। जिससे आप एक महीने में इससे दोगुना और तीन गुना आराम से कमा सकती हैं।

Also Read: Post Office Scheme:Post Office Scheme ने मचाया बवाल, 10 रुपये के निवेश पर मिल रहा 16 लाख का लाभ, जाने डिटेल

अचार का बिज़नेस

केंद्र सरकार की और से महिलाओं के लिए किसी भी बिज़नेस को शुरू करने के लिए ऐसी कई स्कीम हैं। जिसकी मदद से आप आराम से बिज़नेस शुरू कर सकती हैं। इस बिज़नेस की शुरुआत करने के लिए 900 वर्ग फुट का एरिया होना ज़रूरी है। यदि आप अचार का बिज़नेस करती है तो आपको अचार फ़ैलने, अचार को सुखाने और तैयार करने के लिए खुली जगह की ज़रूरत होती है।

टिफिन सर्विस

यदि आपको खाना बनाने में रूचि है तो आप टिफिन सर्विस का बिज़नेस कर सकती हैं। इस बिज़नेस के लिए आपको भरी भरकम रकम की ज़रूरत नहीं होगी। देश के हर बड़े शेरोन में टिफिन सर्विस का बिज़नेस किए जा रहे हैं। इसके लिए आपको हर दिन के खाने का मेन्यू तैयार करना होगा। वही हर कोई हेल्थी और घर जैसे खाना चाहता है। आज के भागदौड़ भरी ज़िंदगी में बाहर और घर से रह रहें अलग लोगो के पास इतना समय नहीं होता है कि वह अपने लिए खाना बना सकें ऐसे में इस मौके का फायदा उठा कर आप टिफिन सर्विस शुरू कर सकतीं है।

Also Read: मिलेगा SBI से भी अधिक ब्याज Post Office की इस योजना में, टैक्स छूट का भी मिलता है फायदा

फ़ूड व्लॉगिंग

कई बार आपने देखा होगा कि अगर आपके घर के अलग बगल कोई भोजन पकता होगा तो उसकी खुशबू हम तक पहुँचती हैं ऐसे में दिमाग में यह बात तो आता ही होगा की यह भोजन बनाने का तरीका क्या होगा। इसलिए आप चाहे थे इसका ब्लॉग बनाकर लिख सकती है या फिर फ़ूड व्लॉगिंग यानी की खाने का वीडियो बना कर पोस्ट कर सकते है। इससे भी आपको हर महीने मोदी कमाई हो सकती है।