Bank holiday in September 2023: सितंबर में 16 दिन बंद रहेंगे बैंक, यहाँ देखें इसकी पूरी लिस्ट

0
17
Bank holiday in September 2023
Bank holiday in September 2023

Bank holiday in September 2023: सितंबर की शुरुआत होने में अब बस कुछ ही दिन बाकी है और इस महीने में काफी छुट्टियां भी दी गई है अगर आप किसी काम से सितंबर के महीने में बैंक जाना चाहते हैं तो देख ले सितंबर में बैंक होलीडेज की लिस्ट। भारतीय रिजर्व बैंक की छुट्टियों की लिस्ट जारी कर दी गई है शनिवार रविवार और त्योहारों को मिलाकर सितंबर में कुल 16 छुट्टियां होंगी।

ये है प्रमुख त्योहार (Bank holiday in September 2023)

यह अवकाश सार्वजनिक क्षेत्र के अलावा, प्राइवेट और सरकारी बैंकों में भी रहेंगे। सितंबर के महीने में कृष्ण जन्माष्टमी, गणेश चतुर्थी, ईद ए मिलाद और भी कई त्योहारों के कारण बैंक में अवकाश रहेगा। अगर इस महीने में आपको बैंक से कोई काम है तो इसकी Bank holiday in September 2023 आप पहले ही चेक कर ले नहीं तो बाद में परेशानी हो सकती है।

सितंबर में इस दिन बंद रहेंगे बैंक, ये है पूरी लिस्ट

1) 3 सितंबर 2023, दिन रविवार, साप्ताहिक अवकाश

2) 6 सितंबर 2023, दिन बुधवार, श्री कृष्ण जन्माष्टमी के कारण भुवनेश्वर, चेन्नई, हैदराबाद, पटना में बैंक बंद रहेंगे.

3) 7 सितंबर ,दिन गुरुवार, श्री कृष्ण जन्माष्टमी के कारण अहमदाबाद, चंडीगढ़, देहरादून, गांगटोक, तेलंगाना, जयपुर, जम्मू, कानपुर, लखनऊ, रायपुर, रांची, शिलांग, शिमला और श्रीनगर में बैंक में अवकाश रहेगा.

4) 9 सितंबर, दूसरे शनिवार के कारण के देश में बैंक बंद रहेंगे।

5)10 सितंबर 2023- रविवार के कारण पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे।

6)17 सितंबर 2023- रविवार के कारण पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे।

7)18 सितंबर 2023, दिन सोमवार,विनायक चतुर्थी के कारण बेंगलुरु, तेलंगाना में बैंक बंद रहेंगे।

8)19 सितंबर 2023, दिन मंगलवार,गणेश चतुर्थी के कारण के कारण अहमदाबाद, बेलापुर, भुवनेश्वर, मुंबई, नागपुर, पणजी में बैंक बंद रहेंगे‌।

9)20 सितंबर 2023, दिन बुधवार, गणेश चतुर्थी और नुआखाई के कारण कोच्चि और भुवनेश्वर में बैंक बंद रहेगा।

10)22 सितंबर 2023, दिन शुक्रवार, श्री नारायण गुरु समाधि दिवस के कारण कोच्चि, पणजी और त्रिवेंद्रम में बैंक बंद रहेंगे.

11)23 सितंबर 2023, चौथे शनिवार के कारण पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे।

12)24 सितंबर 2023, रविवार के कारण बैंक बंद रहेंगे।

13)25 सितंबर 2023, दिन सोमवार, श्रीमंत शंकरदेव की जयंती के कारण गुवाहाटी में बैंक बंद रहेंगे।

14)27 सितंबर 2023, दिन बुधवार, मिलाद-ए-शरीफ के कारण जम्मू, कोच्चि, श्रीनगर और त्रिवेंद्रम में बैंक में बंद रहेंगे।

15)28 सितंबर 2023, दिन गुरुवार, ईद-ए-मिलाद के कारण अहमदाबाद, आइजोल, बेलापुर, बेंगलुरु, भोपाल, चेन्नई, देहरादून, तेलंगाना, इंफाल, कानपुर, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, रायपुर, रांची में बैंक बंद रहेंगे।

16)29 सितंबर 2023, दिन शुक्रवार, ईद-ए-मिलाद-उन-नबी के कारण गंगटोक, जम्मू और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे।