Adhar Card: छोटे बच्चों से लेकर सभी बड़ों तक के लिए Adhar Card बहुत आवश्यक दस्तावेज है, इसके बिना कोई भी काम होना संभव नहीं है। हर छोटी सी छोटी चीजों के लिए Aadhar Card की मांग की जाती है. Adhar Card में हमारी सारी जानकारी जैसे- नाम, पता, जन्मतिथि के साथ साथ बायोमैट्रिक डिटेल्स भी इसमें शामिल होती है. जिसके चलते इसका गलत इस्तेमाल होने का खतरा बना रहता है. इसके गलत इस्सतेमाल को रोकने के लिए सरकार कड़ी सिक्योरिटी लगा रखी है, लेकिन कई बार कड़ी सिक्योरिटी के बावजूद भी आधार कार्ड में दी गई जानकारी का गलत इस्तेमाल हो जाता है।
क्यों आवश्यक है Adhar Card अपडेट कराना
UIDAI ने कहा अगर आधार बनाये 10 साल हो गये हैं तो उसे अपडेट कराना आवश्यक है. समय के साथ बायोमैट्रिक डिटेल्स यानी फिंगरप्रिंट्स, आंखों की पुतलियां भी चेंज हो जाती है , ऐसे में आवश्यक है कि हम अपना Adhar Card हमेशा अपडेट रखें.
इसके अलावा अपनें मोबाइल नम्बर को भी हमेशा अपडेट रखने के लिए बोला जाता है क्योंकि आधार लॉग इन करने के लिए OTP मोबाइल नम्बर पर ही प्राप्त होता है, अगर आपके आधार में आपका मोबाइल नंम्बर नहीं है तो आपके आधार का गलत उपयोग भी किया जा सकता है, जिसकी सजा आपके साथ-साथ आपके घरवालों को भी भुगतना पड़ सकता है.
फ्री में कराएँ आधार कार्ड अपडेट
फ्री में आधार कार्ड को अपडेट कराने की डेडलाइन 14 जून, 2023 थी। लेकिन आधार प्राधिकरण ने मुफ्त अपडेट सेवा को 3 महीने के लिए बढ़ा दिया था। इसकी डेट बढ़ाकर 14 सितम्बर 2023 तक कर दी गयी है. अगर आप ने अबतक अपने आधार को अपडेट नहीं करवाया है तो जल्दी ही करवा लें। इसके अंदर आप नाम, पता, जन्मतिथि और मोबाइल नंबर अपडेट कर सकते हैं। इसके लिए आपको htt://myaadhaar.uidai.gov.in पर जाना होगा।
आधार को ऑनलाइन फ्री अपडेट किया जा सकता है। इसके अलावा नजदीकी आधार स्टोर या फिर पोस्ट ऑफिस स्टोर से भी आप इसे अपडेट करा सकते हैं। हालांकि अगर आधार यूजर सीएससी या आधार केंद्र पर जाकर डिटेल्स अपडेट कराते हैं तो उन्हें शुल्क देना होगा।
घर बैठे ऐसे करें Adhar Card update
ऑनलाइन आधार कार्ड अपडेट करने के लिए आपको इन प्रकिया का पालन करना होगा –
- Step 1: सबसे पहले आधार सेवा की साइट https://myaadhaar.uidai.gov.in/ पर जाएं.
- Step 2: साईट पर लॉगिन करने के बाद आपके सामने ‘Name/Gender/Date of Birth & Address Update’ का विकल्प खुलेगा.
- Step3: यहां ‘Update Aadhaar Online’ पर क्लिक करें.
- Step 4: एड्रेस चेंज के लिए ‘address’ विकल्प सेलेक्ट करें और ‘Proceed to Update Aadhaar’ पर क्लिक करें.
- Step 5: यहां जरूरी डॉक्युमेंट की स्कैन्ड कॉपी अपलोड करनी होगी.
- Step 6: इन सारे स्टेप को फॉलो करने के बाद एक सर्विस रिक्वेस्ट नंबर (SRN) जेनरेट हो जाएगा. जिसे आप ट्रैकिंग के लिए सेव रख लें.
प्रक्रिया पूरी होते ही आप अपने मोबाइल नंबर पर एक मैसेज रिसीव करेंगे. जिसके बाद आपका आधार अपडेट हो जायेगा.
आधार अपडेट को कैसे ट्रैक करें
जब आप आधार कार्ड में अपडेट लिए रिक्वेस्ट डाल देते हैं तो आपको एक यूआरएन नंबर दिया जाता है. यह आपके स्क्रीन पर दिखाई देगा और आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एसएमएस के द्वारा भेजा जाएगा. जिसके बाद आप https://ssup.uidai.gov.in/checkSSUPStatus/checkupdatestatus पर जाकर आप अपने आधार कार्ड अपडेट स्टेटस को ट्रैक कर सकते हैं.
ऐसे करें डाउनलोड
- सबसे पहले myaadhaar.uidai.gov.in पर जाएं और Login विकल्प का चयन करें.
- आधार नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करने के बाद Send OTP पर क्लिक करें.
- जिसके बाद आपके आधार से जुड़े नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा, उसे दर्ज कर Login पर क्लिक करें.
- इसके बाद Services सेक्शन से Download Aadhaar चुनें.
- अब रिव्यू योर डेमोग्राफिक डेटा सेक्शन में Do you want a Masked Aadhaar का विकल्प चुनें.
- इसके बाद Download पर पर क्लिक करें.
- इस प्रक्रिया के बाद मास्क्ड आधार पीडीएफ फॉर्मेट में डाउनलोड हो जाएगा.
- आपको बता दें डाउनलोड किये गये आधार कार्ड को खोलने के लिए पासवर्ड की जरूरत होगी. पासवर्ड आपके नाम के पहले चार अक्षर (आधार में) कैप्टिल लैटर में और आपके जन्म का वर्ष है. उदाहरण के लिए अगर आपका नाम AKASH है और आपका जन्मवर्ष 1999 है तो आपका AKAS1999 पासवर्ड होगा.