सरकार ने करोड़ों Aadhar Card धारकों को दिया बड़ा तोहफा, अब फ्री में मिलेगी ये सुविधा

0
7
Aadhar Card
Aadhar Card

Aadhar Card: सरकार ने आधार कार्ड धारकों को बड़ा तोहफा देते हुये फ्री अपडेशन की डेडलाइन आगे बढ़ा दिया है. जिसके बाद लोग 14 जून तक अपना आधार फ्री में अपडेट करा सकते हैं. इससे पहले फ्री अपडेशन की तारीख 14 मार्च 2024 थी. लेकिन अभी फिर से इसे तीन महीने के लिए बढ़ा दिया गया है. सरकार के इस फैसले से करोड़ों लोगों को लाभ मिलेगा. UIDAI ने अपने एक्स पर एक पोस्ट शेयर करते हुए कहा की फ्री ऑनलाइन डॉक्यूमेंट अपलोड करने की सुविधा 14 जून 2024 तक बढ़ाई जा रही है। ऐसे में जिन्होंने अभी तक अपना Aadhar Card अपडेट नहीं कराया है, आधार अपडेट करा लें. बता दें यह फ्री सर्विस माईआधार पोर्टल (myAadhaar Portal) पर मिलेगी।

ऑनलाइन फ्री में होगा अपडेट

बता दें UIDAI ने स्पष्ट किया है की यह फ्री अपडेट की सुविधा केवल ऑनलाइन Aadhar Card अपडेट करने पर ही मिलेगा. अगर आधार होल्डर्स आधार केंद्र में में जाकर अपडेट करते हैं तो उनकों अपडेशन पर लगने वाले चार्ज को देना पड़ेगा.

Also Read: क्या है Blue Aadhar Card और इसके फायदे? यहां जानें घर बैठे आवेदन का तरीका

आधार की जरूरत क्यों हैं?

Aadhar Card का उपयोग पहचान प्रमाण पत्र की तरह किया जाता है. बैंक खाता खुलवाने, पासपोर्ट बनवाने, लाइसेंस बनवाने, पैन कार्ड बनवाने व कई अन्य सरकारी, गैर-सरकारी कामों में इसकी आवश्यकता होती ही है. अगर आपका आधार कार्ड अपडेट नहीं है तो आपकों अपने काम को पूरा करने में काफी मुश्किल हो सकती है या आपसे पहले आधार कार्ड बनवाने को कहा जायेगा.

क्यों जरूरी है Aadhar Card अपडेट कराना

दरअसल, Aadhar Card में हमारी सारी जानकारी जैसे- नाम, पता, जन्मतिथि के साथ साथ बायोमैट्रिक डिटेल्स भी इसमें शामिल होती है. लेकिन समय के साथ बायोमैट्रिक डिटेल्स यानी फिंगरप्रिंट्स, आंखों की पुतलियां भी चेंज हो जाती है, ऐसे में आवश्यक है कि हम अपना Aadhar Card हमेशा अपडेट रखें. सरकार समय-समय पर आधार अपडेट कराने के लिए कई मुहीम चलाते रहती है.

Also Read: सरकार का नया आदेश, अभी कराले Aadhar Card सुरक्षित, नहीं तो जाना पड़ेगा जेल

ऑनलाइन फ्री ऐसे करें अपडेट

  1. ऑनलाइन अपडेट करने के लिए सबसे पहले मोबाइल या लैपटॉप से UIDAI की वेबसाइट myaadhaar.uidai.gov.in को ओपन करें.
  2. ओपन करने के बाद आपको अपडेट आधार के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
  3. इसके बाद अब आपको अपना आधार नंबर फिल करना होगा.
  4. जिसके बाद आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर OTP भेजा जाएगा.
  5. OTP एंटर करने के बाद सर्विसेज टैब के तहत ‘अपडेट आधार ऑनलाइन’ सेलेक्ट करें.
  6. अब ‘प्रोसीड टू अपडेट आधार’ पर क्लिक करें और आप एड्रेस, नाम, जेंडर आदि में से जिसे अपडेट करना है उसे चुने.
  7. इसके बाद अगर आपको अपना एड्रेस अपडेट करना है तो उसे एड्रेस के आप्शन को सेलेक्ट कर प्रोसीड टू अपडेट आधार पर क्लिक करें.
  8. अब मांगी गई स्‍कैन्‍ड कॉपी अपलोड करें और जरूरी जानकारियां दर्ज करें.
  9. इसके बाद एक सर्विस रिक्‍वेस्‍ट नंबर जेनेरेट होगा. उसे स्‍टेटस ट्रेकिंग के लिए लिख लें.
  10. इसके जरिए आप आधार अपडेट की प्रक्रिया को ट्रैक कर पाएंगे.
  11. प्रक्रिया पूरी होने के बाद आपके आधार से जुड़े फोन नंबर पर एक एसएमएस प्राप्त होगा.