skip to content

GOOD NEWS: गया ज़िला के अतरी में नवनियुक्त शिक्षकों ने अपने पहले वेतन से बच्चों में बाटी पाठ्य सामग्री

News Desk
1 Min Read

अतरी: यू तो अक्सर लोग अपने पहले वेतन आने की खुशी में मंदिर, मस्जिद में चढ़ावा चढ़ा या फिर घर परिवार में सदस्यों के बीच मिठाई खिला खुशियाँ बाटते है, लेकिन अतरी प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय डिहुरी के नवनियुक्त शिक्षकों बिट्टु कुमार एवं शक्ति नंदन कुमार और शिक्षिकाओं फरहद प्रवीण एवं विमला कुमारी ने अपने पहले वेतन के मिलने पर विद्यालय के बच्चों के बीच अध्ययन सामग्री वितरण कर खुशियाँ मनाई।

gaya atari news

इन्होंने बच्चों के बीच कॉपी, किताब, कलम, पेंसिल इत्यादि का वितरण किया! इस मौके पर इन्होंने कहा की ग्रामीण इलाके में अक्सर बच्चे पाठ्य सामग्री के अभाव में शिक्षा से वंचित रह जाते है।

ऐसे में अध्ययनरत बच्चों के बीच बाटी गई अध्ययन सामग्री आशा की एक किरण के समान होती है! वितरण के मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक शिव शंकर दास एवं शिक्षक सुरेश राम,संजय कुमार, सत्येंद्र मांझी, रामरंजन मांझी और शिक्षिकाएं सुनीता कुमारी तबस्सुम आरा, सीता कुमारी, सोनी कुमारी, रेणु कुमारी, सोनी प्रवीण सहित अन्य उपस्थित थी!

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *