Gaya News: प्रशासनिक दृष्टिकोण, दो वर्ष की अवधि पूर्ण होने और अन्य कारणों से गया जिले के 11 पुलिस पदाधिकारियों का स्थानांतरण किया गया है। इसमें से पांच पुलिस अवर निरीक्षक व सहायक अवर निरीक्षक पुलिस केंद्र गया में पदस्थापित थे। इनकी पोस्टिंग विभिन्न थाना व ओपी में की गई है।
इस बाबत वरीय पुलिस अधीक्षक हरप्रीत कौर ने निर्देश जारी किए हैं। वजीरगंज थाना में पदस्थापित पुलिस अवर निरीक्षक शिवचंद्र पासवान को अनुसूचित जाति/जनजाति थाना का थानाध्यक्ष बनाया गया है। जबकि इस थाना में पदस्थापित लाल देव हरिजन को अतरी थाना भेजा गया है।

Gaya News Daroga जयनेंद्र कुमार सिंह का स्थानांतरण विष्णुपद थाना में किया गया
अतरी थाना में पदस्थापित पुलिस अवर निरीक्षक मुजफ्फर इमाम को रौशनगंज थाना जबकि जयनेंद्र कुमार सिंह का स्थानांतरण विष्णुपद थाना में किया गया है। रौशनगंज थाना में कार्यरत अमरनाथ सिंह और विष्णुपद थाना के पुअनि मदन शर्मा को अतरी थाना भेजा गया है।
Also Read: News Update : पुष्पा फिल्म देख इस लड़के ने एग्जाम के दिन ही किया ये बड़ा कांड
पुलिस केंद्र गया में पदस्थापित रामप्रकाश सिंह को वजीरगंज व उमाशंकर सिंह का ट्रांसफर चेरकी थाना में किया गया है। पुलिस केंद्र में ही पदस्थापित चतुरानंद पांडे को पंचानपुर ओपी, वरुण कुमार को बुनियादगंज थाना और सहायक अवर निरीक्षक पवन कुमार झा को चेरकी थाना में भेजा गया है। इनलोगों को 24 घंटा के अंदर योगदान देकर अनुपालन प्रतिवेदन से अवगत कराने का निर्देश दिया गया है।