गया जंक्शन पर ट्रेन चढ़ने के दौरान रेल ट्रैक के नीचे गिरा यात्री, कटा एक हाथ

गया जंक्शन पर खड़ी पटना-रांची जनशताब्दी एक्सप्रेस में चढ़ने के दौरान प्लेटफार्म से रेल ट्रैक के नीचे एक यात्री गिर गए। ट्रेन की चपेट में आने से यात्री का एक हाथ कट गया। बताया गया कि चलती ट्रेन में एक व्यक्ति पीछे से दौड़कर चढ़ने की कोशिश कर रहा था कि वह प्लेटफार्म पर गिरकर ट्रैक पर नीचे चला गया।

यात्रियों के शोर करने पर सहयात्रियों ने ट्रेन को एसीपी कर रोका गया। लेकिन तब तक ट्रैक पर गिरे व्यक्ति का बाया हाथ कंधे के नीचे से कट गया। जिसके बाद यात्री को अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल गया ले जाया गया। जख्मी व्यक्ति 50 वर्षीय सुरेश शर्मा ग्राम अहियापुर थाना हसपुरा जिला औरंगाबाद के रहने वाले हैं।

Leave a Comment