Flying Car: यह कार पूरी तरह से इलेक्ट्रिक होगी और इसे सड़कों पर यूजर्स इसे सड़कों पर 200 मील तक चला सकते है. इस इलेक्ट्रिक कार की उड़ान रेंज 110 मील होगी। कार के केबिन को ऐसा डिजाइन किया गया है. जिससे उड़ान के समय साइबर स्थिर रहेगा। कार को बनाने वाले कंपनी के मुताबिक इस कार में यात्री 180 से अधिक डिग्री के व्यू का आनंद ले सकेंगे।
यह उड़ने वाली इलेक्ट्रिक कार एलेफ एयरोनॉटिक्स नाम के कंपनी द्वारा बनाई गई है। आपको बता दें, इस कार को सोमवार को डेट्रॉइट ऑटो शो में पेश किया गया है। दुनिया की पहली उड़ने वाली इलेक्ट्रिक कार का प्रोटोटाइप दुनिया के सामने दिखाया गया। बता दें, इस कार को इसी साल ही जून के महीने में कानूनी मंजूरी मिल गई थी।आइए जानते है इसकी डिटेल्स –
कितनी होगी कीमत
एक अनुमान के मुताबिक इस 2 सीटर कार के कीमत की बात करें तो इसकी कीमत लगभग 2 .46 करोड़ के आस-पास जा सकती है।प्रोडक्शन मॉडल को लेकर कंपनी तेजी सा काम कर रही है।फिलहाल इस कार की लांचिंग की डेट पर अभी कोई बयान सामने नही आया है।
पूरी इलेक्ट्रिक होगी यह कार
यह कर पूरी तरह से इलेक्ट्रिक होगी और यूजर्स इसे सड़कों पर 200 मील तक चला सकते हैं कार की उड़ान रेंज 110 मील होगी। इसके अलावा कार के केबिन को ऐसा डिजाइन किया गया है जिससे कार के उड़ान के वक्त ड्राइवर स्थिर रहेगा।कार बनाने वाली कंपनी ने दावा किया है कि यात्री 180 से अधिक डिग्री के व्यू का आनंद ले सकेंगे।
Also Read: जल्द चालू हो रहा है देश में Pod Taxi, केवल 8 रुपया होगा भाड़ा, इन 12 स्टेशनों से मिलेगी इसकी सेवा
कंपनी ने क्या कहा?
कार कंपनी के संस्थापक और सीईओ जिम दुखोवनी ने ऑटो शो में अपनी फ्लाइंग कार को पेश करते हुए शेयर किया कि हम यहां कॉन्सेप्ट मॉडल पेश कर रहे हैं फिलहाल इसे अंतिम रूप देना बाकी है और इसे चलाना भी बेहद आसान होगा।