Bank Holiday: सितंबर के महीने को खत्म होने में अभी सिर्फ कुछ ही दिन बाकी रह गए हैं। सितंबर के महीने मे बैंकों में काफी छुट्टियां दी गई थी लेकिन आपको बता दे उससे भी ज्यादा छुट्टियां अब अक्टूबर में है 5 रविवार व दो शनिवार मिलाकर कुल 16 छुट्टियां बैंक में सितंबर के महीने में होगी। ऐसे में अगर अक्टूबर के महीने में आपको बैंक से कोई भी काम है तो यह लिस्ट जरूर देख ले नहीं तो बाद में दिक्कत हो सकती है तो इस होलीडे लिस्ट को देखने के बाद उसे हिसाब से काम करें। वैसे तो आजकल बैंक से संबंधित सभी कम ऑनलाइन हो जाते हैं लेकिन फिर भी ऐसे बहुत से कम होते हैं जिन्हें जाकर ही करवाना पड़ता है।
आपको बता दें, बैंक में छुट्टी अलग-अलग राज्यों के हिसाब से होती है तो सिर्फ कुछ ही ऐसी छुट्टियां होती है जिसमें पूरे देश में बैंक बंद होते हैं। आरबीआई ने बैंक हॉलिडे लिस्ट जारी कर दी है जिसके अनुसार अगले महीने में कुल 16 दिन बैंक बंद रहेंगे इसमें शनिवार और रविवार की छुट्टी भी शामिल है। अक्टूबर के महीने में सात छुट्टियां तो पूरे राज्य में होगी इसके अलावा जो और छुट्टियां हैं जो अलग-अलग राज्य के हिसाब से होगी।
Also Read: SBI ने अपने करोड़ों ग्राहकों के लिए शुरू की नयी सर्विस, एक ही साथ होंगे कई सारे फायदे
ये रही पूरी लिस्ट
2 अक्टूबर 2023, सोमवार, महात्मा गांधी जयंती
14 अक्टूबर 2023, शनिवार, महालया
18 अक्टूबर 2023, बुधवार, कटि बिहु
21 अक्टूबर 2023, शनिवार, दुर्गा पूजा (महा सप्तमी)
23 अक्टूबर 2023, सोमवार, दशहरा (महानवमी)/आयुध पूजा/दुर्गा पूजा/विजय दशमी
24 अक्टूबर 2023, मंगलवार, दशहरा
25 अक्टूबर 2023, बुधवार, दुर्गा पूजा (दसईं)
26 अक्टूबर 2023, गुरुवार, दुर्गा पूजा (दसईं)/परिग्रहण दिवस
27 अक्टूबर 2023, शुक्रवार, दुर्गा पूजा (दसईं)
28 अक्टूबर 2023, शनिवार, लक्ष्मी पूजा
31 अक्टूबर 2023, मंगलवार, सरदार वल्लभभाई पटेल का जन्मदिन
Also Read: RBI: एक से अधिक बैंक अकाउंट हैं तो, हो जाइए सावधान! करना पड़ सकता हैं इन दिक्कतों का सामना
इसके साथ ही एक और जरूरी सूचना
2000 की नोट जमा करने की आखिरी तारीख 30 सितंबर है तो अगर आपको 2000 का नोट जमा करना है तो जल्द से जल्द कर दें।