छपरा में अगवा RJD नेता 17 घंटे में बरामद, हत्या की प्लानिंग में थे बदमाश , भिड़ के भाग निकला

छपरा – छपरा में मंगलवार सुबह 4 बजे RJD नेता सुनील कुमार राय का अपहरण हो गया था। SIT ने 17 घंटे में उन्हें बरामद कर लिया है। पुलिस का कहना है कि मंगलवार देर रात 11:45 बजे डोरीगंज थाना क्षेत्र से उन्हें बरामद किया गया है। साथ ही 2 किडनैपर्स को भी दबोच लिया गया है। RJD नेता सुनील कुमार ने बताया कि वो प्रोपर्टी खरीदने बेचने का काम करते हैं। इसी विवाद में उनका अपहरण किया गया था।

उन्होंने बतया की उन्हें दियारा इलाके में एक घर की छत पर रखा गया था। वहां 4 से 5 की संख्या में लोग मौजूद थे .साथ ही उन्होंने बताया की सभी अपराधी आपस में बात कर रहे थे कि इसकी लाश भी नहीं मिलनी चाहिए। हत्या के बाद शव को भी ठिकाने लगा देना। ये सुनकर मैं डर गया मुझे लगा अब कोई रास्ता नहीं है। मैंने हिम्मत दिखाई और किडनैपर्स से लड़ गया और अपनी जान बचा के वहां से भाग निकला।

Also read – Bihar News : बिहार में जबरदस्त सियासी इफ्तार, जानिए पूरा मामला

वही पुरे मामले पर एसपी गौरव मंगला ने बताया कि सारण पुलिस की SIT टीम ने पूरे ऑपेरशन को अंजाम दिया है। हमने 2 आरोपियों को पकड़ा है। बाकी की तलाश के लिए छापेमारी की जा रही है। बता दें कि सुनील का अपहरण मंगलवार सुबह 4 बजे उनके ऑफिस के बाहर से हुआ था । अपहरण के तुरंत बाद पुलिस ने SIT टीम बनाकर उनकी तलाश शुरू कर दी थी।

जैसा की पहले से अंदेशा जतया जा रहा था की अपहरण का मामला जमीन कारोबार से जुड़ा हुआ है , ठीक वैसा ही निकला। सुनील राय राजद में सक्रिय राजनीति के साथ बड़े पैमाने पर जमीन का कारोबार करते हैं। पुलिस ने उस स्कॉर्पियो को भी जब्त कर लिया है। जिससे उनका अपहरण को अंजाम दिया गया था । सुनील कुमार राय 2019 में युवा राजद के जिला महासचिव थे। 2020 में विधानसभा चुनाव में राजद से बगावत कर छपरा सदर से निर्दलीय चुनाव लड़ चुके हैं। चुनाव हारने के बाद फिर से RJD में शामिल हो गए। फिलहाल उनके पास कोई पद नहीं है।

Also read – Bihar News : बिहार के शहीद जवान विशाल को अंतिम विदाई देते ही CM नीतीश ने लिया बड़ा फैंसला

Leave a Comment