Bihar: अगर आप एक क्रिएटर है तो आपके लिए एक अच्छी खबर है आपको बता दें बिहार सरकार ने क्रिएटर की जिंदगी संवारने की जिम्मेवारी उठा ली है| बिहार सरकार द्वारा उठाए गए इस कदम के बाद सोशल मीडिया के क्रिएटर में एक अलग उत्साह देखने को मिल रही है|
बिहार के क्रिएटरों में खुशी की लहर
बिहार के क्रिएटर्स इस खबर से ख़ुशी से झूम रहे है. डिजिटल युग के इस जमाने में दुनियाभर से लोग इंस्टाग्राम फेसबुक यूट्यूब पर शॉर्ट वीडियो बनाकर अपलोड करते हैं| ऐसे लोगों के लिए बिहार सरकार का पर्यटन विभाग एक नया तोहफा लेकर सामने आया है। आपको बता दें यदि आपके अंदर बेहतरीन फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी करने का हुनर है तो ऐसे बिहार के युवाओं को सरकार की तरफ से हजारों रुपए का इनाम दिया जाएगा। बिहार के मौजूदा डिप्टी सीएम एवं पर्यटन मंत्री तेजस्वी यादव ने इस प्रतियोगिता का शुरुआत कर दिया है।
Also Read: यहाँ Kiss करने के लिए लगती है हजारों कि भीड़, दुनियाभर से आते हैं लोग
फोटोग्राफी प्रतियोगिता का आयोजन
बीते शुक्रवार को बिहार सरकार के द्वारा एक फोटोग्राफी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें बिहार के सर्वश्रेष्ठ क्रिएटर को सम्मानित किया गया। बिहार में हुए इस कार्यक्रम के अंतर्गत सभी बिहार के छोटे से बड़े मशहूर क्रिकेटरों को आमंत्रित किया गया था| इस बीच बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने मीडिया से बातचीत की और कहा कि भारत देश के सभी मशहूर सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर व वीडियो क्रिएटर को बिहार आने का निमंत्रण दिया है| उन्होंने कहा की यहां हजारों की संख्या में पर्यटन स्थल मौजूद है, यदि लोग यहां की सुंदरता से लोगो को कैमरे के माध्यम से रूबरू कराने में सक्षम होते हैं तो उन्हें सरकार इनाम देगी।
आपको बता दें कि इस प्रतियोगिता का आयोजन बिहार में 1 सितंबर से 14 सितंबर तक होने वाला है| इस प्रतियोगता का उद्देश्य केवल और केवल बिहार के पर्यटन स्थलों की खूबसूरती को लोगों तक पहुंचाना है|