Bihar: शुक्रवार से पटना के पूर्वी क्षेत्र में चलने वाले ऑटो रिक्शा और ई रिक्शा का परिचालन बंद है जिसके कारण यात्रियाें को आने जाने में काफी परेशानी हो रही है। पटना जंक्शन से राजधानी के अलग-अलग इलाकों में जाने वाले लोगों को ऑटो नहीं मिल रही है। वहीँ तेज गर्मी के कारण यात्रियों की समस्या भी काफी बढ़ गई है। पटना की ऑटो की संख्या लगभग 5000 हैं। इसमें 80% पर हड़ताल का पूरा असर है। एक दिन में 100% ऑटो से लगभग 4 से 5 लाख पैसेंजर का आना जाना लगा रहता हैं।
ऑटो चालकों का प्रदर्शन
पटना जंक्शन के पास टाटा पार्क और ऑटो स्टैंड को मेट्रो निर्माण के लिए घेराबंदी किया जा रहा है। ऑटो चालकों ने इसके लेकर कड़ा विरोध-प्रदर्शन शुरू किया। इस प्रदर्शन के बाद नगर निगम प्रशासन और ऑटो यूनियन के साथ बैठक हुई लेकिन बैठक में हुई बातचीत के बाद से इसका किसी भी प्रकार का कोई हल नहीं निकल सका। इसके बाद चालकों ने पूर्वी क्षेत्र की ओर जाने वाले सभी ऑटो रिक्शा और ई रिक्शा के परिचालन को बंद करने का निर्णय लिया।]
Also Read: Bank Rules: ICICI और PNB के करोड़ों ग्राहकों को लगा झटका, बैंकों ने नियमों में किया बड़ा बदलाव
निगम आयुक्त और ऑटो चालक संघ के साथ घंटो बैठक
ऑटो यूनियन संघ का कहना है कि उन्हें मेट्रो निर्माण से कोई आपत्ति नहीं। लेकिन ऑटो रिक्शा की पार्किंग नहीं होने से सड़क पर जाम लगेगा। ट्रैफिक पुलिस चालान काट देगी। ऐसे में पटना नगर निगम आयुक्त और ऑटो चालक संघ के साथ घंटों बैठक हुई.
जिसके बाद यह निर्णय लिया गया कि करबिगहिया रेलवे पार्किंग स्टैंड में ऑटो के द्वारा जाम न हो इसकी व्यवस्था की जा रही है। लेकिन यूनियन के लोगों ने निगम के निर्णय पर सहमति नहीं जताई। ऑटो चालक संघ वैकल्पिक व्यवस्था की जाने की मांग है। पर नगर निगम प्रशासन की ओर से कोई जवाब नहीं दिया गया, जिसके कारण ऑटो यूनियन में काफी रोष है।
Also Read: Woman Pension Plan: महिलाओं के लिए जबरदस्त स्कीम, हर महीने मिलेगी 45 हजार रुपए, ऐसे उठाये फायदा
ई रिक्शा के परिचालन रहेंगे बंद
इसे लेकर शुक्रवार से ही पूर्वी क्षेत्र के सभी ऑटो रिक्शा बंद कर हड़ताल पर जाने का ऐलान किया गया है। शनिवार को भी इस हड़ताल से कंकड़बाग, नाला रोड, हनुमान नगर, बाजार समिति, गाय घाट अगमकुआं जाने वाले सभी ऑटो रिक्शा और ई रिक्शा का परिचालन बंद रहेंगे।