Motovolt Urbn e-Bike: E-Bike: आज के समय में लोग पेट्रोल डीजल से चलने वाली गाड़ियों से ज्यादा इलेक्ट्रिक बाइक्स को महत्व दे रहे है ऐसे में यदि इलेक्ट्रिक व्हीकल कम कीमत वाली हो तो ऐसे ई बाइक की काफी डिमांड है। इसी सेगमेंट में धाकड़ बाइक है Motovolt Urbn e-Bike, इसके एक बार फुल चार्जिंग पर आपको 120 km तक की रेंज मिल सकती है, डिजाइन के मामले में यह बेहद स्टाइलिश इलेक्ट्रिक टू व्हीलर है, जो सिटी की स्मूथ सड़कें और खराब सड़कों दोनों पर हाई परफॅामेंस देता है।
36 V/20 Ah बैटरी पैक
बाजार में इस बाइक के दो वेरियंट उपलब्ध है ,वही इसमें आपको पांच कलर ऑप्शन मिल जाएंगे। कंपनी द्वारा इसमें बड़े टायर साइज और आरामदायक सस्पेंशन दिए गए हैं। यह न्यू जेनरेशन बाइक है। Motovolt Urbn e-Bike हैवी बैटरी पैक के साथ महज 4 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है। इसकी टॉप स्पीड 25 kmph की है। इसमें BLDC मोटर मिलती है जो हाई पावर जेनरेट करती है। इस ई बाइक में 36 V/20 Ah बैटरी पैक मिलता है।
स्मार्ट कनेक्टिविटी
ई बाइक का कुल वजन 40 kg है, इसलिए आप इसे आराम से सड़क पर कंट्रोल कर सकते है। Motovolt Urbn में LCD इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया गया है। इसमें स्मार्ट फोन कनेक्टिविटी जैसे एडवांस फीचर्स आपको मिलते हैं। इसके फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोक्र और रियर में डुयल शॉक सस्पेंशन दिए गए हैं। इसके कीमत की बात करें तो Motovolt Urbn e-Bike शुरुआती कीमत 49,999 हजार रुपये एक्स शोरूम में मिलती है।
Also Read: 307 कि रेंज वाली इस Electric Bike के स्पेस एडिशन ने, मचा रखा है सड़कों पर धमाल, अभी करें बुकिंग
ड्राइविंग लाइसेंस की जरूरत नहीं
Motovolt Urbn e-Bike चलाने के लिए आपको ड्राइविंग लाइसेंस की जरूरत नहीं है। वही इसे रजिस्ट्रेशन कराने की भी जरूरत नहीं है। दरअसल, नियम के मुताबिक भारत में केवल 16-18 वर्ष के उम्र के लोग ही गियरलेस इलेक्ट्रिक टू व्हीलर चला सकते हैं। ऐसे वाहनों की मैक्सिमम स्पीड 25 Kmph होती है। बता दें इंडिया में 18 वर्ष के पूरे हो चुके लोगों का लाइसेंस बनता है।