कामगारों के लिए नया कानून हुआ लागू
संयुक्त अरब अमीरात में बहुत से ऐसे कामगार हैं जो अपनी नौकरी खो देने से बहुत डरते हैं और उसके चलते परेशान भी होते हैं. कभी कभी तो ऐसा होता है कि बिना किसी गलती के उन्हें नौकरी से निकाल दिया जाता है. जिससे वे डिप्रेस्शन का शिकार हो जाया करते हैं. मगर अब इससे निजात मिलेगा, क्यूंकि ऐसे मामलों के लिए अब कानून लागू हो गए हैं.
शुरू हुआ unemployment insurance scheme
इस कानून के तहत काम कार्ड की रक्षा करते हैं लेकिन संयुक्त अरब अमीरात में एक नए इंश्योरेंस स्कीम की घोषणा की गई है जिससे कामगारों को फायदा होगा। दरअसल सोमवार को UAE Vice-President ने ट्विटर के माध्यम से बताया है कि unemployment insurance scheme के जरिए कुछ समय तक उन कामगारों को सुविधा दी जाएगी जिन्होंने अचानक से अपनी नौकरी खो दी है.
कामगारों के पक्ष में आया फैसला
बता दे कि इंश्योरेंस पैकेज के ज़रिये यह सुविधा दी जाएगी। इस सुविधा का लाभ कुछ समय तक ही कामगार को दिया जाएगा जब तक कि वह दूसरा काम ढूंढ नहीं लेता है. अब उन कामगारों को ज़्यादा चिंतित होने की ज़रूरत नहीं है क्यूंकि फैसला उनके पक्ष में लिया गया है.