UAE To India : संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) से भारत आने का किराया अब केवल 10 हजार रुपये लगेगा और साथ में 200 किलो का सामान भी फ्री में आएगा। यह किसी एयरलांइस का फेस्टिवल ऑफर नहीं है, बल्कि भारत और यूएई के बीच पहली बार शिप सर्विस यानी पानी के जहाज की सेवा प्रारंभ होने वाली है। मौजूदा समय में भारत और यूएई के बीच के संबंध काफी बेहतर हैं और दोनों देश इसे व्यापार और अन्य अवसरों में बदलना चाहते हैं।
यह सेवा शारजाह से भारत के केरल के बीच फिलहाल चालू हो रही है। इसका किराया 442 दिरहम रखा गया है। इस समय एक दिरहम की भारतीय रुपये में कीमत 22 रुपये 63 पैसे है। इस हिसाब से भारतीय रुपये में यह किराया 10 हजार से कम ही बैठेगा।
Also Read – UAE: UAE के राष्ट्रपति को रोककर शख्स ने की ऐसी हरकत, VIDEO वायरल
200 किलो तक के सामान का कोई भाड़ा नहीं
इंडियन एसोसिएशन शारजाह के अध्यक्ष वाई ए रहीम ने 17 सिंतबर को खलीज टाइम्स से बातचीत में बताया कि सब कुछ ठीक रहा तो दिसंबर में स्कूलों की छुट्टियों से पहले यह शिप सेवा चालू हो जाएगी। इस सेवा की सबसे खास बात यह होगी कि इसके साथ 200 किलो तक के सामान का कोई भाड़ा नहीं लगेगा।
इस समय शारजाह से कोच्चि तक का हवाई जहाज का किराया 18 हजार रुपये से लेकर 40 हजार तक है और उपर से 15 किलो से ज्यादा सामान लाने का अतिरिक्त भाड़ा भी देना पड़ता है। हां, पानी के जहाज की यात्रा में तीन दिन का समय लग सकता है, जबकि हवाई जहाज से ढाई से तीन घंटे मे ही शारजाह से भारत पहुंचा जा सकता है।