UAE Ramadan: संयुक्त अरब अमीरात रमज़ान महीने के लिए पूरी तरह से तैयार है. हर दुसरे दिन अमीरात के शासक नई-नई घोषणा कर रहे हैं. चाँद देखे जाने के डेट की घोषणा भी की जा चुकी है. इसी बीच रास अल खैमा के शासक ने बड़ा ऐलान कर दिया है. सुप्रीम काउंसिल के सदस्य और रास अल खैमा के शासक महामहिम शेख सऊद बिन सकर अल कासिमी ने रमजान से पहले 368 कैदियों को रिहा करने का आदेश दिया है, और उनकी financial liabilities का निपटान करने का भी वादा किया है। शेख के इस फैसले से लोगों में ख़ुशी की लहर दौड़ गयी है.
Also Read: UAE: रमजान में कर्मचारियों के लिए नई टाईमिंग की घोषणा, अब इतने घंटे ही करना होगा काम
UAE Ramzan: अभी तक यूएई में रमज़ान के मौके पर 1,049 कैदियों को किया माफ़