UAE Netflix Restriction : पासवर्ड-शेयरिंग पर नेटफ्लिक्स का प्रतिबंध अब संयुक्त अरब अमीरात तक पहुंच गया है, संयुक्त अरब अमीरात में अब यूएई रेसिडेंट अपना Netflix पासवर्ड अपने घर के बाहर शेयर नहीं कर सकते हैं।। ऐसे में सवाल यह उठता है की क्या होगा यदि कोई निवासी ट्रेवल कर रहा है या काम पर बहार जा रहा हो। क्या इसका मतलब यह है कि उसके पास नेटफ्लिक्स तक पहुंच नहीं होगी? बता दे की इसपर नेटफ्लिक्स का कहना है की उपयोगकर्ता कभी भी अपने डिवाइस या यहां तक कि किसी होटल या हॉलिडे होम में टीवी पर अपने अकाउंट से लॉग इन कर सकेंगे।बता दे इससे पहले UAE में एक ही पासवर्ड का इस्तेमाल कर कई लोग अलग अलग मनोरंजन का फायदा उठा सकते थे। ऐसे में एक ही रिचार्ज पर कई लोग netflix का आनंद ले सकते है। वही अपना विस्तार करने के लिए netflix ने ये कदम उठाया है।
ऐसे कर पाएंगे इस्तेमाल
Also Read – UAE – Saudi War : सऊदी प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने यूएई के राष्ट्रपति को दी थी ‘खुली धमकी’
वही अब आपके मन में ये सवाल उठ रहा होगा की आखिर नेटफ्लिक्स को कैसे पता चलेगा की पासवर्ड शेयर किया जा रहा है तो आपको बता दे की के नेटफ्लिक्स के representative ने कहा की वो platform पर devices की WiFi network और IP address को चेक कर के इसका पता लगाएंगे। वही अगर आप घर के बहार नेटफ्लिक्स का इस्तेमाल करना चाहते है तो नेटफ्लिक्स ने इसके लिए एडवाइजरी जारी की है। नेटफ्लिक्स ने कहा है की घर के बाहर
जिस मुख्य स्थान से आप नेटफ्लिक्स देखते हैं, वहां से इंटरनेट से कनेक्ट करें और महीने में एक बार अपने मोबाइल डिवाइस पर नेटफ्लिक्स ऐप खोलें।
फिर, बिना किसी रुकावट के नेटफ्लिक्स देखना जारी रखने के लिए जब आप अपने दूसरे स्थान पर पहुंचें तो वही कदम उठाएं। हालाँकि, अलग-अलग देश में एकाउंट्स का उपयोग करने वालों को प्लेटफ़ॉर्म पर शो का एक ही सेट नहीं दिखाई दे सकता है। “स्ट्रीमिंग और डाउनलोडिंग के options देश के अनुसार अलग-अलग होते हैं।