UAE Indian : विदेशों में मजदूरी कर परिवार को अच्छी सुविधा देना हर कोई चाहता है। इसी चाहत के लिए कई लोग विदेशों में चले जाते है ऐसे में कुछ कामगार वहां जाकर फंस जाते है। ऐसा ही एक मामला दुबई में काम कर रहे करीब एक दर्जन मजदूरों को लेकर आया है। काम की खोज में दुबई गए करीब एक दर्जन मजदूर वहां जा कर फंस गए हैं। ये युवक सिवान व गोपालगंज समेत यूपी के देवरिया जिले के रहने वाले हैं। दुबई में फंसे मजदूरों ने भारतीय दूतावास से मदद मांगी है। जब 10 दिन बाद भी कोई सहायता नहीं मिली तो सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर भारत सरकार से उन्हें किसी तरह वापस बुलाने की गुहार लगाई।
सरकार से मदद की आश
Also Read – UAE : भारत या पाकिस्तानी ,किसी संख्या UAE में है ज्यादा
उन्होंने रक्षा मंत्री समेत बिहार व उत्तर प्रदेश सरकार से मदद की गुहार लगाते हुए एक आवेदन पत्र भी वीडियो के साथ प्रसारित किया है। वीडियो देख स्वजन चिंतित हैं। बता दें कि सिवान के मैरवा प्रखंड के फरछुई गांव के तीन और शहर का रहने वाला एक युवक भी शामिल है। जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश के देवरिया और बिहार के सिवान तथा गोपालगंज जिले के एक दर्जन युवक मजदूरी करने के लिए दुबई की एक कंपनी में 20 दिन पहले गए थे। वहां जाने के बाद पूर्व निर्धारित मजदूरी देने से कंपनी ने इनकार कर दिया।
घर से निकाला
Also Read – UAE Draw : अपने बच्चे के जन्म से पहले पिता बने करोड़पति , ड्रा में एक नहीं 4 भारतियों की जीत
सभी का पासपोर्ट जमा कराने के बाद आधी मजदूरी पर काम करने का एग्रीमेंट करने का दबाव बनाया जाने लगा। मजदूरों द्वारा इनकार करने पर कंपनी ने उन्हें खाना देना बंद कर दिया। इसके साथ ही जिस घर में वे रह रहे थे वहां से भी उन्हें बाहर कर दिया गया । अब वे सड़क के किनारे सोने को विवश हैं। उनके सामने भोजन की भी समस्या उत्पन्न हो गई है। वे शिकायत करने भारतीय दूतावास के पास पहुंचे, लेकिन 10 दिन बाद भी उन्हें कोई मदद नहीं मिल सका। वीडियो देख युवकों के परिजन चिंतित हैं।