UAE-India: उत्तराखंड के पांच युवकों को दुबई में बंधक बनाने का मामला सामने आया है। रायपुरी निवासी शीला देवी पत्नी डालचंद सिंह ने बताया कि लगभग दो माह पूर्व गांव अंगदपुर तथा दिल्ली भटपुरा निवासी दो युवकों ने विदेश में अच्छी नौकरी दिलाने की बात कही थी। जिनके झांसे में आकर उसका बेटा अमित कुमार सहित रायपुरी निवासी दिलशाद, अंगदपुर निवासी मोहसिन तथा पौड़ी गढ़वाल के गांव कौड़िया निवासी नीरज व अभिषेक एजेंटों के माध्यम से दुबई चले गए।
युवकों के पासपोर्ट जब्त
Also Read – UAE Mahzooz : महज़ूज़ ने बदला नियम अब 3 नहीं बल्कि 90 हज़ार लोग बनेंगे विजेता
उत्तराखंड बॉर्डर पर बसे गांव रायपुरी निवासी शीला देवी पत्नी डालचंद सिंह ने बताया कि दो माह पूर्व ग्राम अंगदपुर हाल निवासी दिल्ली के दो एजेंटों ने उनके पुत्र अमित कुमार सहित दिलशाद निवासी रायपुरी, मोहसिन निवासी ग्राम अंगदपुर, नीरज व अभिषेक पुत्र हरिराज निवासी कौड़िया गांव (पौड़ी गढ़वाल) को दुबई भेजा था। एजेंटों ने दुबई के शारजाह की सनिया स्थित एक कंपनी में पांचों युवकों को कारपेंटर के रूप में काम दिलाने का वादा किया था, लेकिन वहां पर उन्हें कारपेंटर का काम नहीं मिला। कंपनी के अफसरों ने सभी युवकों के पासपोर्ट जब्त कर लिए। साथ ही उन्हें मजदूरी के पैसे भी नहीं दिए। इसके चलते युवकों को खाने के लाले पड़ गए हैं।