UAE Crime : उत्तरप्रदेश के बरेली से निकलकर एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है आपको बता दे की दुबई में बैठे शौहर ने विवाहिता को फोन पर तीन तलाक बोल दिया। इसके बाद यहां ससुरालवालों ने पीटकर उसे घर से निकाल दिया। विवाहिता ने देवर पर अश्लील हरकतें करने का आरोप भी लगाया। पीड़िता का निकाह नसीर अहमद के साथ हुआ था। उसके घरवालों ने अपनी हैसियत के मुताबिक जेवरात व अन्य सामान दहेज़ के रूप में दिया, लेकिन ससुरालवाले खुश नहीं थे। निकाह के कुछ दिनों बाद उसका शौहर शोरूम खोलने के लिए 10 लाख रुपये और कार की मांग करने लगा।
दहेज का लालची था ससुराल वाला
Also Read – UAE Visa Download : अब झंझट खत्म अब अपने वीजा की copy ऐसे करें download
विवाहिता ने पति और ससुरालवालों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे अपनी मांग पर अड़े रहे। मांग पूरी न होने पर पति व ससुराल वाले उसका मानसिक और शारीरिक उत्पीड़न करने लगे। देवर उस पर गलत नीयत रखता था। अकेले पाकर उसने कई बार उससे अश्लील हरकतें कीं। विवाहिता घर बचाने की खातिर सबकुछ सहती रही। इस बीच विवाहिता का शौहर नौकरी करने दुबई चला गया। छह अगस्त 2023 को शौहर ने उसे कॉल की। उसने तीन तलाक बोलकर उससे रिश्ता खत्म कर लिया। इसके बाद सास-ससुर और दो ननदों ने उसकी पिटाई और घसीट कर घर से बाहर निकाल दिया। सूचना मिलने के बाद पहुंचे मायके वाले विवाहिता को अपने साथ आए।
समझाने पर भी नहीं समझे ससुराली
Also Read – UAE Visa Download : अब झंझट खत्म अब अपने वीजा की copy ऐसे करें download
घटना के बाद विवाहिता के पिता और मामा ने ससुरालवालों का समझाने का प्रयास किया, लेकिन आरोपियों ने उनके साथ भी गाली गलौज कर मारपीट की। ससुरालवाले उसे किसी भी कीमत पर रखने को तैयार नहीं हुए। फिर महिला ने ने पति समेत छह आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। विवाहिता ने किला थाने में तहरीर देकर अपनी आपबीती के बारे में बताया।