UAE Alert: आज कल सभी सोशल मिडिया का प्रयोग करते हैं जहा सोशल मिडिया का प्रयोग कई तरह के कामों में किया जाता है वहीँ अब सोशल मिडिया के ज़रिये कई लोग घोटालेबाज में भी फस चुके हैं। ऐसे में संयुक्त अरब अमीरात के निवासियों को बार-बार घोटालेबाजों द्वारा की जाने वाली धोखाधड़ी को लेकर चेतावनी दी गई है लेकिन फिर भी किसी न किसी कारण को लेकर वह ऐसे किसी झांसे में फंस ही जाते हैं आपको बता दें इस आम घोटाले में एक घोटालेबाज ने पीड़ित को व्हाट्सएप पर ‘सेंट्रल बैंक ऑफ यूएई’ से ‘कानूनी नोटिस’ भेज झांसे में फसा दिया।
फेक क़ानूनी नोटिस
हालाँकि, घोटालेबाज द्वारा पीड़ित को भेजे गए इस ‘सेंट्रल बैंक ऑफ यूएई’ के ‘कानूनी नोटिस’ को देखते हुए यह बता पाना बेहद ही मुश्किल है कि यह दस्तावेज़ नकली है। इस नोटिस में कहा गया है कि “आपका बैंक खाता एटीएम, डेबिट, क्रेडिट कार्ड आदि कुछ सिक्योरिटी रीज़न्स को देखते हुए फ्रीज कर दिया जाएगा, इसमें आप अपने सही जानकारी भरे अन्यथा आपका खाता स्थायी रूप से बैन कर दिया जाएगा।”
Also Read: UAE: UAE के राष्ट्रपति को रोककर शख्स ने की ऐसी हरकत, VIDEO वायरल
अधिकारी बता कर करता था जालसाजी
आपको बता दें इस तरह के घोटाले अक्सर होते रहते हैं, जहां जालसाज खुद को संयुक्त अरब अमीरात का अधिकारी बता कर पीड़ितों के बैंक विवरण प्राप्त करने की कोशिश करते हैं। हाल ही में, रास अल खैमा पुलिस धोखेबाजों के एक गिरोह का पता लगाने में कामयाब रही, जिसके बारे में माना जाता है कि यह निवासियों के बैंक खातों से बड़ी रकम चुरा रहा था। पुलिस ने इस मामले को लेकर गुरुवार को कहा कि घोटाले के सिलसिले में देश के अंदर और बाहर से सात एशियाई लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
Also Read: UAE Visa : 3 वीज़ा जो आपको देश में काम किए बिना रहने की देती है अनुमति
उड़ा ले जाते हैं बड़ी रकम
इसको लेकर पुलिस ने बताते हुए कहा कि गिरोह खुद को बैंक प्रतिनिधि बताता था और फोन कॉल या फर्जी व्हाट्सएप मैसेजस के जरिए निवासियों से संपर्क करता था। फिर, वे लोगों को यह कहकर बैंक विवरण बताने के लिए कहते थे कि यदि डेटा उपलब्ध नहीं कराया गया तो उनके खाते ब्लॉक कर दिए जाएंगे। जो पीड़ित इस योजना का शिकार हो जाते हैं, जानकारी मिलते ही घोटालेबाज उनके बैंक खातों से बड़ी रकम साफ़ कर लेते थें। ऐसे में ऐसे किसी भी तरिके के फेक मैसजेस का शिकार न हों और ऐसे मैसेज आने पर तुरंत अपने बैंक से सम्पर्क करें।