UAE: संयुक्त अरब अमीरात की सरकार नियमों को लेकर काफी सख्त है. इसका पालन न करना लोगों पर काफी भारी पड़ सकता है. रास अल खैमा में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया. अधिकारीयों ने आरोपियों के पास से 11 किलोग्राम ड्रग्स को जब्त किया. रास अल खैमा सीमा शुल्क विभाग ने पिछले सप्ताह में लगभग 11 किलोग्राम दवाओं की तस्करी के दो प्रयासों को रोका है.
Also Read: UAE: यात्रियों को लग सकता है बड़ा झटका, बढ़ने वाली है Flight टिकटों के दाम, अभी बुक करलें टिकट
यात्रियों के बैग से मिली ये चीज़
रास अल खैमा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर देश पहुंचने पर दो यात्रियों के बैग में ड्रग्स मिला. सीमा शुल्क अधिकारीयों को दोनों यात्रियों पर संदेह था जिसके बाद उनके सामान की बारीकी से जांच की गयी. जिसके बाद उनके बैग में से भारी मात्रा में ड्रग्स जब्त किये गए.
ये मादक पदार्थ बैग में ऐसे तरीके से छुपाये गए थे जो किसी को नज़र न आये, लेकिन अधिकारीयों की सूझ बुझ से इसे जब्त कर लिया गया. जब्त की गई वस्तुओं और दोनों व्यक्तियों को इससे सम्बंधित आगे की सुरक्षा प्रक्रियाओं को पूरा करने के लिए संबंधित अधिकारियों को सौंप दिया गया।बता दें ड्रग्स अमीरात में बैन है. इसके साथ पाए जाने पर आपके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी.
Also Read: UAE Visa: खुशखबरी! अब बिना काम के भी UAE में प्रवासियों मिल रहा ये वीजा, जल्दी करें अप्लाई
UAE Draw: किस्मत हो तो ऐसी! क्रिसमस से पहले ही मिला तौफा , ड्राइवर ने जीता 2 करोड़ रुपये