UAE : मंगलवार देर रात गाजा के अल अहली अस्पताल पर हुए हमले को लेकर अरब और मुस्लिम बहुल देशों ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. सऊदी अरब, के साथ साथ यूएई, तुर्की और पाकिस्तान समेत अन्य कई इस्लामिक देशों ने अस्पताल पर हमले की कड़ी निंदा की है.
यूएई पहले हमास के पक्ष में था
Also Read: – UAE Draw : बिग टिकट ड्रा में इस बार एक नहीं दो नहीं बल्कि पूरे 7 लोगों ने जीता लॉटरी
इससे पहले इजरायल और फिलिस्तीन की युद्ध को लेकर यूएई का रुख साफ था. यहां तक कि इस जंग के लिए भी यूएई ने हमास को दोषी ठहराया था.
हमास और इजरायल में जारी युद्ध के बीच मंगलवार देर रात गाजा पट्टी में हुए बम ब्लास्ट में लगभग 500 फिलिस्तीनियों की मौत हो गई है. फिलिस्तीन ने आरोप लगाया है कि अस्पताल इजरायली सेना की एयरस्ट्राइक की चपेट में आया है. जबकि इजरायल ने इन आरोपों को नकारते हुए दावा किया है कि फिलिस्तीन के इस्लामिक जिहादी द्वारा दागे गए एक रॉकेट के मिसफायर होने की वजह से यह हादसा हुआ है.
Also Read : – UAE Draw : बिग टिकट ड्रा में इस बार एक नहीं दो नहीं बल्कि पूरे 7 लोगों ने जीता लॉटरी
UAE ने इजराइल के खिलाफ खोला मोर्चा
UAE ने भी इजरायल के खिलाफ खोला मोर्चा
यूएई विदेश मंत्रालय ने बयान जारी करते हुए कहा है, “यूएई, गाजा में अल-अहली बैपटिस्ट अस्पताल पर इजरायली हमले की निंदा करता है और इस संघर्ष को तुरंत रोकने का आह्वान करता है.