skip to content

UAE : आईएमटी दुबई के प्रोफेसर के बेटे की 24वीं मंजिल से गिरकर मौत

Priya Jha
2 Min Read

UAE  : डॉ. अमन श्रीवास्तव आईएमटी दुबई में प्रोफेसर हैं. वो दुबई में रहते है वही यहां उनके 17 वर्षीय लड़के की 24वीं मंजिल से गिरकर मौत हो है। मामला ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाना क्षेत्र की है. यहां 17 वर्षीय लड़के की संदिग्ध परिस्थितियों में बिल्डिंग की 24वीं मंजिल से गिरकर मौत हो गई. घटना गौर सौंदर्यम हाउसिंग सोसायटी की बताई जा रही है. लड़के का नाम प्रणव था. शुरुआती जांच में पुलिस को यह मामला आत्महत्या का लग रहा है. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है.

12वीं क्लास का छात्र था मृतक

Also Read – UAE: UAE के राष्ट्रपति को रोककर शख्स ने की ऐसी हरकत, VIDEO वायरल

मृतक के परिजनों ने बताया कि वह 12वीं क्लास का छात्र था. यहां वह अपनी मां और बहन के साथ रहता था. उसके पिता डॉ. अमन श्रीवास्तव आईएमटी दुबई में प्रोफेसर हैं. मां एडवोकेट हैं. ये लोग मूल रूप से गोरखपुर के रहने वाले हैं. जानकारी के मुताबिक, मंगलवार की सुबह करीब 6:30 बजे पुलिस को इस मामले की सूचना मिली. सोसायटी के सुपरवाइजर ने उन्हें सूचना दी थी.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद सब कुछ साफ

Also Read – UAE Jobs : UAE में निकली नौकरी की बंपर Vacancy , ऐसे करे अप्लाई

बिना समय गंवाए पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. हालांकि, पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच में यह मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है. बाकी बिंदुओं पर जांच की जा रही है. यह किस समय 24वीं मंजिल से नीचे गिरा अभी यह भी साफ नहीं हो पाया है.

बिसरख थाना प्रभारी अनिल राजपूत ने बताया कि 17 वर्षीय एक लड़के प्रणव की 24वीं मंजिल से गिरने से मौत हो गई है. मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद सब कुछ साफ हो पाएगा. लेकिन पुलिस हर एक बिंदु पर जांच कर रही है.’

 

Share This Article
Follow:
A Writer Who can Write On Any Topic With The Research And Paission .