Saudi Arab: सऊदी अरब में अब हज यात्रियों को अलग ही सुविधा मिलेगी। दरअसल अब हज के दौरान तीर्थयात्री अपने देश की तरफ से जारी किए गए एटीएम कार्ड का उपयोग कर सकेंगे. किंगडम के सेंट्रल बैंक ने 9 जून, 2024 को इसकी घोषणा की है . सेंट्रल बैंक ने तीर्थयात्रियों की मांग और ट्रांसजेक्शन की सुविधा के लिए अनेको सुविधा शुरू की हैं. अरब के अखबार अल अखबारिया के अनुसार सेंट्रल बैंक ने कहा कि हज यात्री अपने देश की तरफ से जारी किए गए एटीएम कार्ड का इस्तेमाल सऊदी अरब में कर सकते हैं. बैंक ने यह भी क्लियर किया कि ये कार्ड इंटरनेशनल यूज के होना जरूरी है.
Also Read: http://saudi arab
इनके माध्यम से निकाल पाएंगे Cash
रिपोर्ट में यह भी जानकारी दी गयी है कि तीर्थयात्री पेमेंट के लिए अपने लोकल ATM कार्ड का इस्तेमाल कर सकेंगे. इसके साथ ही माडा के जरिए कैश भी निकल सकते हैं. माडा सऊदी अरब का नेशनल पेमेंट सिस्टम है, जिसे सेंट्रल बैंक ने शुरू किया था. इस पेमेंट सिस्टम के जरिए अंतरराष्ट्रीय ट्रांजेक्शन की जा सकती हैं. वीजा , मास्टरकार्ड , यूनियन पे , डिस्कवर , अमेरिकन एक्सप्रेस , गल्फ पेमेंट को. अकफ नेटवर्क का इस्तेमाल कर के कैश निकल सकेंगे।