skip to content

अच्छी खबर : रमज़ान में इन कर्मचारियों का Work From Home, महामहिम का बड़ा ऐलान

News Desk
3 Min Read

Remote Work : UAE में कर्मचारियों को लेकर एक और बड़ा ऐलान हुआ है, जिसमे UAE के राष्ट्रपति के निर्देशः के तहत रमज़ान में जितने भी शुक्रवार पड़ेंगे उस दिन federal employees यानी संघिये कर्मचारी रिमोट वर्क कर सकते हैं यानी की साइट पर न आकर वे घर पर बैठे बैठे अपना काम करेंगे। जी हां 70 प्रतिशत संघीय कर्मचारी रमजान के दौरान शुक्रवार को दूर से काम करेंगे और बाकी कर्मचारी पूरे महीने साइट पर ही काम करेंगे।

Also Read : रमजान के महीने में संयुक्त अरब अमीरात में इन 5 चीज़ों पर है प्रतिबन्ध

Remote Work होता क्या है

बुधवार को यूएई के राष्ट्रपति हिज हाइनेस शेख मोहम्मद बिन जायद अल नहयान ने निर्देश दिया कि रमज़ान के दौरान संघीय सरकारी कर्मचारियों की शिफ्ट 70% दूरस्थ और 30% व्यक्तिगत उपस्थिति होगी। साथ ही Universities और पब्लिक स्कूलों में भी रमज़ान में पड़ने वाले शुक्रवार को छात्रों के लिए रिमोट वर्क घंटों की घोषणा है। रिमोर्ट वर्क होता क्या है ? रिमोर्ट वर्क में कर्मचारी seprated ऑफिस से काम न करके अपने घर यानी जिसे हम Work From Home कहते हैं, कोई प्राइवेट ऑफिस, या फिर परिसर के बाहर कोई ऐसी जगह जहाँ कर्मचारी आराम से काम कर सके. उसे ही रिमोट वर्क कहते हैं.

Remote Work को लेकर दुबई सरकार के कर्मचारियों के लिए पहल

रिमोट वर्क को लेकर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, डिजिटल इकोनॉमी और रिमोट वर्क राज्य मंत्री उमर सुल्तान अल ओलमा ने बताया कि वे दुबई सरकार के कर्मचारियों के लिए भी यह पहल शुरू कर रहे हैं, जिससे उन्हें लाइब्रेरी से काम करने की सुविधा मिलेगी। अल ओलमा ने ‘रिमोट’ फोरम के मौके पर कहा, “सार्वजनिक पुस्तकालय लोगों के घरों के करीब है और इससे कर्मचारियों को बहुत फायदा होगा।

Also Read : UAE के इस Mall में लगेगा इफ्तार टेंट, प्रतिदिन 100 लोगो Free खाना

Remote Work प्राइवेट सेक्टर को नहीं

मंत्रालय ने कहा कि ऑफिस में काम करने के लिए प्रॉपर डेस्क, चेयर इत्यादि होते हैं. जो हमे घरों में नहीं मिलते,घरो में लोग ऑफिस का काम सोफे या बेड पर बैठकर करते हैं जिसे उन्हें कई तरह के हेल्थ Issues झलने पड़ सकते हैं. इससे सरकार को लाभ नहीं बल्कि उनके हेल्थ इन्शुअरन्स का खर्च बढ़ जाएगा. मगर प्राइवेट सेक्टर कंपनी को वर्क फ्रॉम लाइब्रेरी करवाने के लिए मजबूर नहीं किया जा सकता क्यूंकि ये कंपनी के मुनाफे पर असर डालेगा, जिससे कंपनी का नुकसान हो सकता है, इसलिए ये initiative केवल अभी सरकारी कर्मचारियों के लिए है.

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *