एक्सपो सिटी में Ramdan Mubarak के लिए बन रहा ख़ास मस्जिद, 3 मार्च से 25 अप्रैल तक…

Ramdan Mubarak : एक्सपो सिटी दुबई में एक नई मस्जिद को रमज़ान में खोलने वाली है. जी हां कोरियन पवेलियन के पास यह मस्जिद बन रहा है जो 3 मार्च से खुल जाएगा। जैसा कि रमज़ान का पाक महीना 25 अप्रैल तक चलेगा और मस्जिद भी इतने ही तारीख तक जनता और Visitors के इबादत के लिए खुले रहेंगे। मस्जिद में आने वाले visitors को न सिर्फ अज़ान सुनाई देगी बल्कि होने वाले ख़ुत्बे भी सुनायी पड़ेंगे। रमज़ान में होने वाली तमाम तरह की activities सब कुछ देखने मौका मिलेगा Visitors को.

Expo City में Ramdan Mubarak

ईशा के बाद अदा की जाने वाली तरावीह सहित सभी नमाज़ इस एक्सपो के मस्जिद में होगी। इसके अलावा रमजान के आखरी 10 दिनों के दौरान होने वाली शबे कदर की नमाज़ भी पढ़ाई जायेगी। दुनिया भर के जितने भी visitors आएंगे एक्सपो सिटी में उन सभी को रमज़ान में होने वाली तमाम चीज़ों से रूबरू करवाया जाएगा। जैसे visitors को सेहरी, इफ्तारी में तरह तरह के food Items भी दिए जाएंगे। इन सब के अलावा रमज़ान महीने में एक्सपो सिटी में बहुत कुछ फ्री है, जैसे Al Wasl show और sports activities, मगर कुछ वर्कशॉप की फीस वसूली जायेगी।

Ramdan Mubarak 22 मार्च से शुरू

जानकारी के लिए बता दे कि इस्लामिक कैलेंडर में 9वां महीना रमजान का होता है। चांद के हिसाब से गिने जाने वाले इस कैलेंडर में 29 या 30 दिन होते हैं। इस हिसाब से हर साल करीब 10 दिन कम होकर अगला रमजान का महीना शुरू होता है। मसलन इस साल 22 मार्च को संयुक्त अरब अमीरात में रमज़ान शुरू हो सकता है. UAE में, शाबान की 15 तारीख को रमजान की तैयारी के लिए ख़ास व्यवस्था की जाती है, जिसे हक अल-लैल कहा जाता है. हक अल-लैल यूएई में सबसे व्यापक रूप से प्रचलित रमजान परंपराओं में से एक बन गया है, क्योंकि इसे यूएई की राष्ट्रीय पहचान का एक अभिन्न अंग माना जाता है.

Leave a Comment