पाकिस्तानी नागरिक ने बालू पर बनायी UAE शेख हमदान और बॉलीवुड बादशाह शाहरुख़ खांन की तस्वीरें !

Pakistani Group Artist Portrait : समुद्र का रेतीला किनारा किसी के लिए छुट्टी मनाने और मौज-मस्ती करने की एक जगह है तो किसी के लिए कैनवास। इसी किनारे की मदद से पाकिस्तानी ग्रुप के कलाकार ने अपनी कला को बकाहुबि दिखाया है.

जी हां पाकिस्तानी कलाकारों का एक ग्रुप सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. क्यूंकि इस ग्रुप ने रेत में रेगिस्तानी बालू में ऐसी उम्दाह तस्वीर बना डाली है की जिसे देखने के बाद हर कोई हैरत में है. इस ग्रुप का नाम है रशीदी आर्टिस्ट गद्दानी ग्रुप !

इस ग्रुप ने पहले भी कई दिग्गज कलाकारों की तसवीरें बनायीं है. और अभी हाल ही में बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख़ खान और UAE शेख हमदान की तसवीरें बालू पर इस तरह बनायीं की ये ग्रुप चर्चा का विषय बन चुकी है.

इस ग्रुप ने इन तस्वीरीं इंस्टाग्राम पर भी पोस्ट करी है, जिससे हजारों लाइक्स और दुनिया भर में पहचान बनती है। समूह ने एक टाइम-लैप्स वीडियो पोस्ट किया है जिसमें बालू में बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान का एक खूबसूरत चित्र दिखाया गया है। शेख हमदान, शाहरुख़ खान समेत Messi, Babar Azam, और Virat Kohli की बलौ पर तस्वीर यानी पोर्ट्रेट बनायीं है.

Leave a Comment