Indian Expat Stuck : शेखावाटी के कामगारों को अच्छा वेतन और अच्छा काम का झांसा देकर अलग-अलग एजेंट द्वारा आबूधाबी भेजा गया. लेकिन इन सब लोगों को वहां अब भूखे मरने की नौबत आ गई है
वतन वापसी की लगाई गुहार
Also Read : – UAE Draw : बिग टिकट ड्रा में इस बार एक नहीं दो नहीं बल्कि पूरे 7 लोगों ने जीता लॉटरी
ये लोग अब वहां फंसे हुए हैं और भारत सरकार से वापस लौटने की गुहार लगा रहे हैं.
जानकारी के अनुसार आबूधाबी में अच्छे काम और वेतन के लालच में गए कामगारों को न वहां पर बताई गई कंपनी मिली और न ही काम. फंसे कामगारों को अब न तो वेतन दिया जा रहा और ना ही उन्हें वतन वापस भेजा जा रहा है ।
वापसी के लिए मांगा जा रहा है 6 हजार दिरहम
Also Read: – UAE on Gaza Attack : अमीरात ने भेजा गाज़ा में फ़िलिस्तीनियों की मदद
वतन वापसी के नाम पर कामगारों से 6 हजार दिरहम की डिमांड की जा रही हैं. आबूधाबी में फंसे इन कामगारों ने सोशल मीडिया के जरिए मैसेज भेजकर वतन वापसी की गुहार लगाई हैं.