India : भारत ने अभी-अभी एक देश के लिए वीज़ा BAN कर दिया है और यह देश कोई और नहीं बल्कि कनाडा है। भारत और कनाडा के बीच तनाव बढ़ते जा रहे है। भारत ने कनाडा के लोगों के लिए वीजा सेवाएं सस्पेंड कर दी हैं। दरअसल, खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के मुद्दे पर भारत और कनाडा के बीच Rift बढ़ती जा रही है। इसी को देखते हुए कनाडा में मौजूद भारत के वीजा एप्लिकेशन सेंटर ने ये घोषणा कर दी है।
लगाया भारत पर आरोप
Also Read – UAE Golden Visa: आप भी फ्री में पा सकते हैं, यूएई गोल्डन वीज़ा, बस पूरी करनी होगी ये शर्ते
जानकारी के लिए बता दे की तनाव का सिलसिला खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बाद PM टुडो के बयान के बाद शुरू हुआ दरअसल टुडो ने खालिस्तानी आतंकी की हत्या का आरोप भारत पर लगाया था जिसमें कहा था की कनाडाई पीएम ने कहा कि पिछले कुछ हफ्तों से कनाडा की सुरक्षा एजेंसियां इस बात की जांच में जुटी हैं कि कनाडा के नागरिक हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के मामले में भारतीय एजेंट का हाथ हो सकता है।इस बयान के जरिए ट्रूडो खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर को कनाडा का नागरिक बता रहे हैं और उसकी हत्या का आरोप भारत पर लगा रहे हैं। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने आरोप लगाया है कि सिख नेता हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के पीछे भारत का हाथ हो सकता है।
हलाकि भारत ने इन आरोपों को बेतुके आरोप बता दिए। लेकिन अब ये बात आगे बढ़ती जा रही है। कनाडा ने मंगलवार को अपने नागरिकों को भारत के कुछ खास हिस्सों में न जाने के लिए एडवाइजरी जारी की थी। बुधवार को भारत ने भी इसी तरह की एडवाइजरी जारी कर दी। इसके बाद देर रात कनाडा ने भारत की एडवाइजरी को खारिज कर दिया। न्यूज एजेंसी AFP के मुताबिक, कनाडा के पब्लिक सेफ्टी मिनिस्टर डोमिनिक लेब्नेक ने ओटावा में मीडिया से बातचीत में कहा कि उनका देश पूरी तरह से सुरक्षित है।
भारत ने बंद की वीजा सर्विस
Also Read – UAE Job : UAE में नौकरी की आयी बंपर Vacancy , 19-21 सितंबर को होगी भर्ती
भारत के विदेश मंत्रालय ने कनाडा में रहने वाले अपने नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की थी। जिसमें कहा गया था- कनाडा में जारी भारत विरोधी एक्टिविटीज के मद्देनजर वहां रहने वाले या वहां की यात्रा पर जाने वाले नागरिकों को सलाह दी जाती है कि वो बहुत सतर्कता बरतें। हालिया वक्त में देखा गया है कि कनाडा में मौजूद इंडियन डिप्लोमैट्स और इंडियन कम्युनिटी के एक खास तबके को धमकियां दी जा रही हैं। ये वो लोग हैं जो भारत विरोधी एजेंडे का विरोध करते हैं।
एडवाइजरी के मुताबिक कनाडा में बिगड़ते हुए सुरक्षा हालात के मद्देनजर वहां मौजूद इंडियन स्टूडेंट्स को सबसे ज्यादा सतर्क रहने की सलाह दी जाती है। इंडियन कम्युनिटी और स्टूडेंट्स हाईकमीशन और कॉन्स्युलेट्स की वेबसाइट पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं। दूसरी तरफ बुधवार को खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने कनाडा में रह रहे हिंदुओं को देश छोड़ने की धमकी दी थी। तमाम चीज़ों के बीच अब भारत सरकार ने कनाडाई नागरिकों के लिए वीजा सर्विस रोकी दी है।