Haj Registration : संयुक्त अरब अमीरात में इस साल हज करने वालों के लिए रजिस्ट्रेशन करवाने की तारीख का ऐलान कर दिया है, जी हां इस्लामिक तीर्थयात्रा यानी हज करने वाले लोग 13 फरवरी से अपना पंजीकरण करवा सकते हैं और पंजीकरण का आखरी तारीख 10 मार्च तक होगा.
Haj Registration का कोटा सीमित
UAE के जनरल अथॉरिटी ऑफ इस्लामिक अफेयर्स एंड एंडोमेंट्स ने कहा कि हज तीर्थयात्रियों को इसके डिजिटल प्लेटफॉर्म पर पंजीकरण कराना होगा। पवित्र यात्रा करने वाले लोगों को ‘हज पंजीकरण’ टैब पर क्लिक करना होगा। फिर उन्हें अपनी एमिरेट्स आईडी और मोबाइल फोन नंबर दर्ज करना होगा। अपनी वेबसाइट पर, यूएई सरकार लोगों को अग्रिम बुकिंग जल्द से जल्द करने की सलाह दी है क्योंकि कोटा सीमित है. आमतौर पर संयुक्त अरब अमीरात सरकार केवल अपने अमीरात नागरिकों का ही हज रजिस्ट्रेशन करवाती है.
प्रवासियों का Haj Registration गृह देश से
अगर प्रवासियों को रजिस्ट्रेशन करवानी हो तो वे अपने गृह देश से करवा सकते है. UAE में जो भारतीय प्रवासी रह रहे हैं वे अपने गृह देश भारत से करवा सकते हैं. भारत को इस साल हज के लिए लगभग पौने दो 1.75 लाख का कोटा दिया गया है. नई ऐतिहासिक हज नीति से यानी हज के नियम से भारत के तीर्थयात्रियों को बहुत राहत मिलेगी. जैसे कि हज भरने का फॉर्म अब पहली बार नि:शुल्क हैं. फॉर्म भरने के बाद जिन लोगों का हजयात्रा के लिए चयन होगा, उन्हें प्रक्रिया से संबंधित कुछ फीस देने होंगे.
UAE के हज यात्रियों को किस तरह से हज पैकेज मिलेगा, ये जानते हैं. अब वापस आते हैं अपनी खबर की तरफा हज तीर्थयात्री आमतौर पर लाइसेंस वाले टूर ऑपरेटरों द्वारा पेश किए जाने वाले सभी समावेशी हज पैकेजों चुनते हैं। इस पैकेज में वीजा लागत, होटल, परिवहन और भोजन शामिल होंगे.