हज करके लौटने वालों पर लगा नियम
UAE सरकार ने अपने वैसे निवासियों को जो हज करने के लिए गए हैं उनपर लौटने के बाद एक सख्त नियम की घोषणा कर दी है. NCEMA ने कहा कि हज करने के बाद यूएई लौटने वाले तीर्थयात्रियों को पहले सात दिनों के लिए अपने घरों से बाहर नहीं निकलना चाहिए। यानी कि 7 दिनों के लिए quarantine हो जाना बेहतर होगा.

तीर्थयात्रियों को उनके अल होसन ऐप पर मिलेगा एक ग्रीन पास
अगर आगमन और क्वारंटाइन के बावजूद उन्हें चौथे दिन कोरोना का कोई लक्षण दीखता है तो उन्हें कोरोना टेस्ट करा लेना चाहिए। कोरोना का नेगेटिव रिजल्ट मिलने के बाद तीर्थयात्रियों को उनके अल होसन ऐप पर एक ग्रीन पास मिलेगा। तीर्थयात्रियों के पास आगमन के बाद संयुक्त अरब अमीरात में हवाई अड्डों पर एक कोविड पीसीआर टेस्ट कराने का विकल्प होता है.

महामारी के पूरे दो सालों बाद पूरी क्षमता के साथ हज
वहीँ जिन लोगों में इन्फ्लूएंजा के लक्षण होते हैं, उन्हें स्वास्थ्य केंद्र को रिपोर्ट करने और संक्रमण की पुष्टि होने पर अलग-थलग करने के लिए कहा गया है. गौरतलब है कि अब हज कुछ ही दिनों में शुरू होने वाला है. महामारी के पूरे दो साल बाद पूरी क्षमता से इस साल 2022 में हज हो रहा है.