BREAKING: हज करके दुबारा अपने देश लौटने के बाद तीर्थयात्रियों को करना ही पड़ेगा ! हुकूमत का बड़ा फरमान

हज करके लौटने वालों पर लगा नियम

UAE सरकार ने अपने वैसे निवासियों को जो हज करने के लिए गए हैं उनपर लौटने के बाद एक सख्त नियम की घोषणा कर दी है. NCEMA ने कहा कि हज करने के बाद यूएई लौटने वाले तीर्थयात्रियों को पहले सात दिनों के लिए अपने घरों से बाहर नहीं निकलना चाहिए। यानी कि 7 दिनों के लिए quarantine हो जाना बेहतर होगा.

haj pilgrims
haj pilgrims

तीर्थयात्रियों को उनके अल होसन ऐप पर मिलेगा एक ग्रीन पास

अगर आगमन और क्वारंटाइन के बावजूद उन्हें चौथे दिन कोरोना का कोई लक्षण दीखता है तो उन्हें कोरोना टेस्ट करा लेना चाहिए। कोरोना का नेगेटिव रिजल्ट मिलने के बाद तीर्थयात्रियों को उनके अल होसन ऐप पर एक ग्रीन पास मिलेगा। तीर्थयात्रियों के पास आगमन के बाद संयुक्त अरब अमीरात में हवाई अड्डों पर एक कोविड पीसीआर टेस्ट कराने का विकल्प होता है.

haj kota
haj kota

महामारी के पूरे दो सालों बाद पूरी क्षमता के साथ हज

वहीँ जिन लोगों में इन्फ्लूएंजा के लक्षण होते हैं, उन्हें स्वास्थ्य केंद्र को रिपोर्ट करने और संक्रमण की पुष्टि होने पर अलग-थलग करने के लिए कहा गया है. गौरतलब है कि अब हज कुछ ही दिनों में शुरू होने वाला है. महामारी के पूरे दो साल बाद पूरी क्षमता से इस साल 2022 में हज हो रहा है.

 

 

Leave a Comment