Gold Rate : दुबई में गिरा सोने का भाव, फटाफट चेक कीजिये दाम, मुनाफे का सौदा

Gold Rate : दुबई में भारत के मुकाबले सोना सस्‍ता है. ऐसा इंपोर्ट ड्यूटी के कारण है. भारत में जहां सोना आयात करने पर शुल्‍क देना पड़ता है. वहीं, दुबई में सोने पर कोई आयात शुल्‍क नहीं लगता है. अगर आज 21 फरवरी की बात करें तो दुबई में आज सोने के दाम में गिरावट आयी है.

जानिए आज का ताज़ा Gold Rate

आज मंगलवार दुबई में 22 कैरट के 10 ग्राम सोने का दाम दिरहम 2,055 है जो कल दिरहम 2,070 में बिक रहा था. वहीँ 24 कैरट का 10 ग्राम दिरहम 2,220 है जो कल 2,235 दिरहम में मिल रही थी. अगर INR में जाने तो दुबई में 22 कैरट का 10 ग्राम सोना आज 46 हज़ार 339 रूपए है और 24 कैरट का 10 ग्राम लगभग 50 हज़ार रूपए है.

क्यों है दुबई में Gold Rate कम

एक रिपोर्ट के अनुसार, रेट में इस फर्क के कारण ही बहुत से लोग दुबई में रहने वाले अपने जानकारों या रिश्‍तेदारों से दुबई से सोने के गहने मंगवाते हैं. दुबई में भारतीय गहनों की अच्‍छी मांग है. यही कारण है कि भारत के लगभग सभी प्रमुख ज्‍वैलरी ब्रांड्स के दुबई में स्‍टोर हैं. दुबई के मीना बाजार, गोल्ड सूक और बनिया स्ट्रीट में ज्‍वैलरी के ज्‍यादा स्‍टोर्स हैं.

Leave a Comment