Dubai Expat Dead : दुबई जाकर कमाना हर किसी का सपना होता है.अच्छे लाइफस्टाइल की तलाश में लोग दुबई में नौकरी चाकरी करना पसंद करते हैं. अपने परिवार को बेहतर और सुखी ज़िन्दगी देने के लिए लोग अपनों से दूर विदेशों में कमाने चले जाते हैं. मगर हर बार किस्मत उनके साथ नहीं होती। जाते वक़्त तो लाखो सपने संजोकर जाते हैं विदेश मगर उनके साथ आगे क्या होगा ये कोई नहीं जानता।
Also Read : दुबई से शराब लेकर फ्लाइट में चढ़े 2 यात्री, आधी बोतल गटकने के बाद शुरू किया अपना खेल !
इसी तरह एक युवक है विवेक सिंह, जो छत्तीसगढ़ का रहने वाला है. महीनो पहले दुबई में नौकरी करने गया था, मगर अब उसकी लाश भारत आ रही है. ऐसा क्या हुआ दिनेश के साथ, जो उसके सपने यूँ बिखर गए, चूर चूर हो गए. विवेक सींघ, छत्तीसगढ़ के चिरमिरी जिले का रहने वाला था. युवक 4 महीने पहले ही दुबई कमाने गया था. उसके मौत की खबर से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है. वहीं परिवारजन मृतक के शव को भारत लाने के लिए शासन-प्रशासन से गुहार लगा रहे हैं.
जानकारी के मुताबिक, एमसीबी जिला के नगर पालिका निगम चिरमिरी वार्ड नंबर 33 के रहने वाले श्याम राज सिंह के छोटे बेटे विवेक सिंह उम्र 27 साल काम करने एक शिपिंग कंपनी में भारत से दुबई गया था. दुबई जाने के महज 4 महीने बाद ही उसकी दुबई में ही मौत हो गई. जिसकी जानकारी मृतक विवेक सिंह के साथ काम करने वाले एक व्यक्ति जो छुट्टियों में इंडिया वापस अपने घर लखनऊ आया हुआ है. उसने बड़ी मुश्किलों से पता लगाकर वार्ड के पार्षद को विवेक सिंह की मौत की खबर दी.
Also Read : UAE में लॉन्च हुआ नया सोने का सिक्का, रमज़ान के बाद बिक्री शुरू !
जिससे वार्ड नंबर पार्षद 33 संदीप सोनवानी ने युवक की मौत की खबर उसके परिजन और उसके पिता श्याम राज सिंह को जाकर दी. खबर सुनते ही परिजनों के सामने गम का पहाड़ टूट पड़ा. अब मृतक के पिता और उसके बड़े भाई विशाल सिंह अपने छोटे भाई विवेक सिंह के शव को दुबई से भारत लाने के प्रयास में शासन-प्रशासन के आगे गुहार लगा रहे हैं. वो चाहते हैं की उनके बेटे का अंतिम संस्कार भारत में ही हो.
पिता और भये अपने हाव को भारत लाने की गुहार तो लगा रहे हैं. अब देखना यही है कि कब तक मृतक विवेक सिंह का शव भारत लाया जायेगा, जिससे मृतक के परिजन अपने छोटे लड़के के शव का अंतिम संस्कार कर पाये। इस संबंध में मृतक विवेक सिंह के बड़े भाई विशाल सिंह ने बताया कि मैं अपने भाई मृतक विवेक सिंह की डेड बॉडी को भारत लाने के लिए चिरमिरी थाना में आवेदन के साथ शासन-प्रशासन से गुहार भी लगा चुका हूं. साथ ही छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री और देश के प्रधानमंत्री को ट्वीट कर के अपने भाई की डेड बॉडी को वापस भारत लाने के लिए निवेदन भी किया है. जिससे कि वह अपने भाई का अंतिम संस्कार कर सके.