Dubai Cruise Ride: दुबई दुनिया के सबसे महंगे जगहों में से एक है. यहऊंची ऊंची बिल्डिंग, अयाशी वाली लाइफस्टाइल, एक से बढ़कर एक मॉल जैसी चीजों के लिए जाना जाता है. यहाँ का बुर्ज खलीफा दुनियाभर में काफी फेमस है. जिसे देखने प्रतिदिन लाखों की संख्या में लोग आते हैं. जिसके चलते यूएई पर्यटन से करोड़ों रूपये कमाता है. इसके अलावा यहाँ बहुत बड़ी संख्या दुनियाभर के प्रवासी रहने आते रहते हैं. हर किसी का सपना होता है की वो जीवन में कम से कम एक बार दुबई घुमने तो जरुर जाएँ. अगर आप भी दुबई जाना चाहते हैं तो आपका सपना कम बजट में पूरा सकता है. जी हाँ आपने बिल्कुल सही सुना. आप मात्र 10 हज़ार में ही आराम से दुबई जा कर घूम सकते हैं. आइये बताते हैं कैसे…..
केरल से Dubai Cruise Ride
कुछ समय पहले ही केरल सरकार द्वारा एक लग्जरी क्रूज शुरू किया गया. यह कोच्चि से 4000 किलोमीटर का सफर 3 दिन में तय दुबई तक पहुंचेगा. यह सफर आपके लिए जन्नत से कम नहीं होगा. चूँकि क्रूज़ से सफ़र करना भी कई लोगों का सपना ही है.
Also Read: Dubai Airport : दुबई एयरपोर्ट से भारतीय व्यक्ति को लौटाया
क्रूज़ में मिलेगी ये सुविधा
यह क्रूज़ लग्जरी होने वाला है. इसमें आपको प्लेग्राउंड, स्विमिंग पूल, रेस्टोरेंट और बालकनी एरिया मिलने वाला है. इन सबका आनंद लेते हुए, समुन्द्र के खूबसूरती को निहारते हुए आपके तीन दिनों का सफ़र कब खत्म हो जायेगा आपको पता भी नहीं चलेगा.
Also Read: UAE Travel Tips: पहली बार जा रहे है UAE तो दिमाग में फिट कर ले ये 5 बातें
राइड में कितने लगेंगे पैसे
अगर आप भी इस लग्जरी क्रूज से कोच्चि से दुबई तक की यात्रा करना चाहते हैं तो शुरुआती तौर पर आपको प्लेन टिकट का एक चौथाई यानी 10 हज़ार देना होगा. यह एक तरफ का किराया होगा यानी दोनों साइड के किराये को मिलकर आपको सिर्फ 20 हज़ार देने होंगे. अगर आप भी दुबई जाना चाहते हैं जल्दी से इसकी बुकिंग कर लीजिये.