skip to content

Dubai : पति के मर्डर के आरोप में दुबई कोर्ट ने पत्नी को सुनाई 10 साल की जेल सजा

Priya Jha
3 Min Read

Dubai – दुबई में एक पत्नी ने अपनी पति की हत्या। एक अदालत ने चाकू से हमला कर अपने पति की हत्या करने वाली एक महिला को 10 साल कैद की सजा सुनाई है। दुबई क्रिमिनल कोर्ट को गुरुवार को बताया गया कि बांग्लादेशी महिला ने सोते समय अपने साथी के पैरों को टेप से बांधने के बाद फलों के चाकू से उसपर कई बार वार किया। अदालत के रिकॉर्ड में कहा गया है कि उसने अपने पति के छाती और कंधे में छुरा घोंपने से पहले दो बार उसका गला रेत दिया। इतना ही नहीं कोर्ट में बताया की महिला बांग्लादेश की है और उसने हथियार से खुद को मारने की कोशिश की थी। आपको बता दे की उसी दिन महिला के पति ने उसके खिलाफ नाइफ पुलिस स्टेशन में मार पिट की रिपोर्ट दर्ज कराइ थी। जिसके बाद महिला अपने पति को धक्का देकर अपार्टमेंट से भाग गई थी ।

हुई 10 साल की जेल की सजा

Also Read – Dubai के शोरूम से 40 लाख से ज्‍यादा की चोरी कर भागा अपराधी

यह घटना पिछले साल 26 अप्रैल को दुबई के अल मुराकबत जिले में उनके घर पर हुई थी। जिसका फैसला अब सुनाया गया है। उसने अधिकारियों को बताया कि वह वेश्या का काम करती थी। पूर्व-निर्धारित हत्या के लिए उसे 10 साल की जेल की सजा सुनाई गई और वेश्यावृत्ति के लिए अतिरिक्त छह महीने उसकी सजा बढ़ा दी गई । महिला को जेल की अवधि पूरी करने के बाद निर्वासित कर दिया जायेगा है। फैसला 15 दिनों के भीतर अपील के अधीन है।

आधिकारिक रिकॉर्ड में महिला ने कहा, ‘रिलेशनशिप के बाद 7 अप्रैल 2021 को हमारी शादी हुई थी।’ “हमारे कई विवाद थे क्योंकि वह मुझ पर शारीरिक अत्याचार करता था। मैं घटना से तीन दिन पहले गर्भवती हो गई थी और वह गुस्से में था और उसने मुझे पीटा था ।” उसने सबूत के तौर पर दावा किया कि उसका पति अक्सर शराब के नशे में रहता था और बेवफा था। साथ ही महिला ने कोर्ट को बताया की उसने अपने पति की हत्या इसीलिए क्यूंकि उसके पति ने उसकी पूरी जिंदगी बरबाद कर थी साथ ही उसकी हत्या कर वो अन्य महिलाओं को वो बचा रही थी जिससे उसका पति चीट करता था।

Also Read – भारत से Dubai और Dubai से भारत के लिए अब मिलेंगी अतिरिक्त फ्लाइट

गंभीर रक्तस्राव की वजह से हुई मौत

महिला ने कहा की जब वह अपार्टमेंट से बाहर निकली तो वह जीवित था। लेकिन पुलिस ने जब मौके पर जाकर देखा तो युवक मृत मिला। वही पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार पता चला कि पीड़ित के गले और सीने से गंभीर रक्तस्राव के बाद उसकी मौत हो गई। हलाकि इसके लिए अब महिला को 10 साल की सजा सुनाई गई।

 

Share This Article
Follow:
A Writer Who can Write On Any Topic With The Research And Paission .
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *