Dubai – दुबई में as फ्रीलांस आपको काम करना है और आप फ्रीलांस वीजा चाहते है तो आपको बता दे की दुबई में काम करने और रहने से जुड़े कई तरह के वीजा उपलब्ध हैं। इसकी मदद से व्यक्ति आराम से दुबई में बिजनेस या फ्रीलांसर के तौर पर काम कर सकता है । वही आपको बता दे की freelance permit , TECOM Group के अंतर्गत यह लाइसेंस दि जाती है। जिसकी वजह से आप UAE में स्वतंत्र कांट्रेक्टर के तौर पर काम कर सकते हैं। इस वीजा का फायदा सबसे अधिक उन लोगों को होता है जो मीडिया, तकनीकी या शिक्षण के क्षेत्र में काम कर रहे हैं।
संयुक्त अरब अमीरात में काम करने के लिए कई तरह के वीजा हैं और सबमें किसी न किसी तरह के खास ग्रुप को ध्यान में रखते हुए शर्तों के अनुसार वीसा दी जाती है। आपको बता दे की FREELANCE PERMIT मुख्यत मीडिया, तकनीकी या शिक्षण के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले लोगों को ही दिया जाता है। इसमें आपको acting, screenwriting, journalism, advertising, training, education advisor, customer service समेत कई तरह के काम शामिल हो जाते हैं।
GoFreelance website से करें आवेदन
Also Read – UAE : ग्रीन वीजा और गोल्डन वीजा में अंतर ?
वही आपको बता दे की आप जिस भी सेक्टर में फ्रीलांस का काम करना चाह रहे है आपको वही विभाग परमिट जारी करेगा। जैसे शिक्षण क्षेत्र में काम करने वालों को Dubai Knowledge Park के द्वारा, तकनीकी सेक्टर में काम करने वालों को Dubai Internet City की द्वारा और मीडिया सेक्टर में काम करने वालों के लिए Dubai Media City के द्वारा यह परमिट दिया जायेगा ।
चलिए अब आपको बताते है की आप कैसे आवेदन कर सकते है फ्रीलांस वीसा और कौन से दस्तावेज की आपको जरुरत पड़ेगी। दुबई में फ्रीलांस वीजा के लिए फ्रीलांस परमिट या लाइसेंस लेना होगा। आप यूएई में freelance permit के लिए GoFreelance website से आवेदन कर सकते हैं। Go Apply पर क्लिक करके एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा फिर संबंधित कागजात अपलोड करने होंगे। इन डॉक्यूमेंट में आपका Resume/CV, रीसेंट फोटो, Bank reference letter, वीजा और पासपोर्ट की कॉपी जो कि कम से कम 8 महीने के लिए वैध हो आदि चाहिए होंगे। अगर यूएई में आपका कोई स्पॉन्सर है तो उससे NOC भी होना अनिवार्य है। ध्यान रहे कि अगर आप शिक्षण क्षेत्र के आवेदन कर रहे हैं तो आपके पास Ministry of Foreign Affairs या the UAE Consulate के द्वारा सर्टिफाइड academic qualifications का प्रूफ होना चाहिए। मीडिया सेंटर के लिए आवेदन कर रहे हैं तो काम का प्रूफ होना चाहिए।
60 दिन की मिलेगी परमिट
Also Read – Abdu Rozik ने UAE से एमसी स्टैन के लिए खरीदा खास गिफ्ट
आपको फ्रीलांस परमिट मिलने के बाद TECOM’s business service platform का एक्सेस मिल जायेगा। यहां आपको अतिरिक्त खर्च पर establishment card के लिए आवेदन करना होगा। यह कार्ड मिलने के बाद आप Dubai Development Authority (DDA) से freelance employment visa के लिए आवेदन कर सकते हैं।
दुबई में फ्रीलांस वीजा के आवेदन के बाद आपको 5 से 7 दिन के वर्किंग डे के अंदर एंट्री परमिट मिल जायेगा। जो वैधता होगी 60 दिन की और आपके पास residency visa है जो कि 3 साल के लिए वैध होगा। वही आपको Freelance permit (1 साल की वैधता): AED 7,500 , 1,67,512.95 रूपया।
Establishment card (1 साल की वैधता): AED 2,000, 44,670.12 ,
You have remarked very interesting details! ps nice site.Raise your business
Really, I lied, she admits priligy reviews c, Representative images of control, BZA treated 500 n m, clemastine treated 500 n m, and BZA clemastine treated 500 n m, 500 n m OPCs treated for 2 d and immunostained for MBP red and PDGFRО± green
The proportion of colonies positive for ALP activity was not affected by CreER T2 recombinase presence, CreER T2 recombinase activation, ethanol presence or tamoxifen presence Table A and B in S1 Table lasix for horses