शारजाह से गायब हुआ 17 वर्षीय छात्र ,माँ का रो रो कर हुआ बुरा हाल

UAE – शारजाह एक युवक के लापता होने का मामला सामने आया है। जिसको लेकर पुलिस छानबीन में जुटी है आपको बता दे की की युवक पिछले एक सप्ताह से लापता है। वही मामले को लेकर जानकारी मिली है की पीड़ित के पिता ने फ़ोन कर गुमसुदगी की बात कही। पुलिस एक अरब युवक के लापता होने की फिलहाल जांच कर रही है, जो एक सप्ताह से अधिक समय पहले लापता हो गया था।

एक पुलिस अधिकारी के अनुसार, व्यापक बुहैरा पुलिस स्टेशन को पिता का फोन आया जिसने बताया कि उनका 17 वर्षीय बेटा, यज़ान मुहम्मद अल अनी गायब है। पिता ने बताया कि बेटा 26 मार्च रविवार को रोज की तरह अकेले घूमने निकला था. फिर उसने अपनी मां को फोन किया और कहा कि वह बहुत थका हुआ महसूस कर रहा है और बेहोश होने वाला है।

लोकेशन पर नहीं मिला युवक

Also Read – UAE में एक बार फिर से हुआ भयंकर Crime , पिता ने की बेटी की हत्या

मां ने उससे उसकी लोकेशन पूछी और उसने अपनी माँ को अपना लोकेशन बतया जहां उसकी माँ तुरंत वहां पहुंच गई लेकिन वहां यज़ान मुहम्मद अल अनी नहीं मिला। हालाँकि, यज़ान की माँ और पिता दोनों उसे अल मजाज़ क्षेत्र में नहीं ढूंढ पाए, यह वही जगह थी जहां यज़ान मुहम्मद अल अनी ने अपना लोकेशन बतया था । इसके बाद माता – पिता ने पास के थाने में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है।

युवक का पता लगाने के लिए छापेमारी की जा रही है. हलाकि जैसा की गुसुधा व्यक्ति की माँ ने बतया की उनके बेटे , यज़ान से कॉल पर बात हुई थी जिसमें उसने कहा था की वो थका हुआ है और बेहोश होने वाला है ऐसे में साफ़ जाहिर होता है की वो बेहोश हो गया हो लेकिन सवाल यहां यह उठता है की अगर वो बेहोश हुआ था तो उसे उसी लोकेशन पर होना चाहिए जहां उसने अपनी माँ को बतया था की वो है।

पुलिस कर रही है जांच

Also Read – UAE में अप्रैल महीने में घटा पेट्रोल डीज़ल का दाम, तुरंत चेक कीजिये !

इसके अलावा और भी पॉसिब्लीटी दिखती है की कहीं उसे बेहोश होता देख किसी ने उसे अस्पताल में एडमिट कराया है। फिलहाल यज़ान के माता पिता का कहना है की वो नहीं जानते है की वो कहाँ है या फिर उसे कौन ले गया। वह तो बस सही सलामत अपना बच्चा वापस चाहते है। वही पुलिस का कहना है की यज़ान को ढूंढने की तमाम कोशिश की जा रही। लगातार छापेमारी की जा रही है। हम अपनी तरह से पूरी कोशिश कर रहे है।

आपको बता दे की लापता युवक का नाम यज़ान मुहम्मद अल अनी है। जो महज 17 साल का है। वो पिछले एक हफताह से लापता है। वही अगर आपको यह युवक दिखे तो आप अपने आसपास के पुलिस स्टेशन में इसकी खबर दे सकते है।

 

Leave a Comment