IPL के बीच कोहली का ये चौकाने वाला खुलासा, कहा अनिल कुंबले ने सारे खिलाडियों को… 

भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली और कोच अनिल कुंबले की तनातनी से सब वाजिब हैं, उस समय टीम मे काफी उथल पुथल मची थी. कुंबले के काम करने के तरीके से कप्तान कोहली नाखुश चल रहे थे, और वो टीम के कोच थे. ऐसे मे इन दो दिग्गजों के बीच काफी विवाद भी पैदा हुए, अब इस मामले मे CAG विनोद राय ने बड़ा चौकाने वाला खुलासा किया हैं. 

विनोद राय ने अपनी किताब ‘नॉट जस्ट ए नाइटवाॅचमैन’ मे खुलासा करते हुए लिखा हैं कि, इन दोनों के बीच काफी विवाद चल रहे थे जिससे समिति के लोग भी चिंतित थे. ऐसे मे खुद सुप्रीमकोर्ट ने 2017 मे विनोद राय को COA का चीफ बनाया था, उन्हीं विनोद राय ने अपनी किताब मे सनसनीखेज खुलासे किए हैं 

उन्होंने आगे कहा कि, कप्तान और टीम से बात करते हुए उन्हें ये बात मालूम पड़ी कि कोच अनिल कुंबले अपने अनुशासन मे काफी सख्त थे, और उन्होंने यह बात बताई थी कि टीम के युवा खिलाडी कोच कुंबले से काफी डरे रहते थे. उन्होंने आगे जिक्र किया हैं कि उन्होंने इस बारे मे कुंबले से भी बात की थी, जिसमें पता चला कि कप्तान कोहली से विवाद को लेकर वो भी काफी परेशान थे. 

आगे उन्होंने लिखा हैं कि, कुंबले के ब्रिटेन लौटने के तुरंत बाद क्रिकेट समिति से उनकी बात हुई. जिस तरह इस मसले को बाहर लाया गया उससे कोच कुंबले नाखुश चल रहे थे, उन्हें ये एहसास हो रहा था कि उनके साथ कुछ बुरा हो रहा हैं और कप्तान कोहली को कोच की कोई अहमियत नहीं रही

Leave a Comment