हज के लिए गए 300 मुस्लिमों ने कर दी ऐसी हरकत, भड़का सऊदी अरब, धड़ाधड़ किया सबको अरेस्ट !

कल 7 जुलाई से शुरू होगी हज यात्रा

सऊदी अरब में कल गुरुवार 7 जुलाई से हज शुरू होने वाली है. देश में विदेशों से सभी ज़ायरीनों की शिरकत हो चुकी है. हज यात्रा को लेकर सऊदी सरकार ने पहले ही ये फरमान जारी कर दिया था कि कोई भी हज यात्री बिना परमिट के हज के लिए एयरपोर्ट पर एंट्री नहीं ले सकता है. अगर ऐसा करते हुए कोई पकड़ाता है तो उसे भारी गुज़रना पड़ सकता है.

haj kota
haj kota

बिना हज परमिट के पकड़ाए सैकड़ों से अधिक लोग

जी हाँ बिना परमिट वाले हाजियों को गिरफ्तार कर जुर्माना लगाया जाएगा। अब सऊदी ने बिना परमिट वाले हाजियों पर जुर्माना लगाना शुरू भी कर दिया है। जहाँ सऊदी अधिकारियों ने बिना परमिट के हज करने की कोशिश करते हुए लगभग 300 लोगों को गिरफ्तार किया है. इन सभी पर जुर्माना लगाया गया है। इनमे से 288 नागरिकों और निवासियों को हज नियमों का उल्लंघन करने पर गिरफ्तार किया गया है.

haj
haj

हज यात्रा में 10 मिलियन लोग शामिल

हज नियम का उल्लंघन करने पर गिरफ्तार हुए हर एक पर 10 हजार सऊदी रियाल लगभग 2 लाख 10 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया है. बिना परमिट वालों को पकड़ने के लिए जाँच टीम तैनात है. शहर मक्का के चारों ओर कड़ी नज़र बनी हुई है. लगभग 1 लाख लोगों और 69,000 से ज्यादा वाहनों को प्रवेश से रोक दिया गया है.

Leave a Comment