सऊदी में बैठे शौहर ने दी पत्नी को तलाक तो बीबी पहुंची थाने

Saudi Arab – सउदी अरब में बैठे एक व्यक्ति ने महिला को फोन पर तीन तलाक दे दिया जिसके बाद पीड़िता ने महिला थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है । महिला थाना प्रभारी ने व्यक्ति के परिजन और महिला पक्ष को बुलाया है। वहीं दूसरी ओर पीड़िता की ओर से मुख्यमंत्री को भी पत्र भेजकर आरोपित पति के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की गई। कोतवाली क्षेत्र के मुहल्ला पंसारियान निवासी एक महिला ने महिला थाना प्रभारी को तहरीर देकर बताया कि उसका निकाह कुछ साल पूर्व मुजफ्फरनगर के गांव भागोवाली निवासी व्यक्ति के साथ हुआ था।

निकाह में उसके पिता ने अपनी क्षमता से अधिक दान दहेज भी दिया था, लेकिन इसके बावजूद भी पति व अन्य ससुराल वाले , उसे कम दहेज लाने के लिए प्रताडित करते रहते थे। ससुराल वालों द्वारा लगातार उसके साथ मारपीट भी की जाती थी तथा पैसा लाने का दबाव बनाया जाता था।

पिता से लिए थे सऊदी जाने के लिए रूपए

Also Read – 4 भारतीय प्रवासी सऊदी में फंसे , मामले को लेकर विदेश मंत्री से की गई मुलाकात

मामले में पीड़िता का कहना है कि कुछ माह पूर्व उसके पति ने सऊदी अरब जाने के लिए उसके पिता से दो लाख रुपये भी लिए थे और विदेश जाकर फोन पर उसे तीन तलाक दे दिया। महिला ने ससुराल पक्ष के लोगों पर गर्भपात कराने का भी आरोप लगाया। वहीं दूसरी ओर पीड़िता की तहरीर पर महिला थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू करदी है। महिला थाना प्रभारी निधि चौधरी ने बताया कि तहरीर मिली है। दोनों पक्षों को थाने बुलाया गया है। आगे की करवाई की जा रही है।

इससे पहले भी ऐसा मामला देखने को मिला है। भारत के गांधीनगर निवासी महिला को उसके पति ने सऊदी अरब से बैठे बैठे तलाक देने की धमकी दे डाली. जिसके बाद ससुराल वाले ने बहु को घर से निकाल दिया, जिसके बाद उस ने बहुत बड़ा कदम उठा लिया और खुद ज़हर खा लिया था।

भारत में ये है तलाक पाने के नियम

Also Read – UAE: 1 अप्रैल से बदल जाएगा नियम, भारतीयों को देना पड़ेगा 9 हज़ार रूपए !

बात अगर तलाक की हो रही है तो आपको बताते हैं भारत तलाक को लेकर कौन से नियम चलते हैं. अगर फैमिली कोर्ट में आपका तलाक नहीं होता है तो आप कोर्ट में याचिका दायर कर सकते है। उसके बाद दोनों पक्षों के तीन महीने के लिखित बयान दर्ज किये जाते है। इसके बाद कोर्ट दोनों पक्षों की सुनवाई करता है और तलाक के सभी दस्तावेजों और पेश किये गए सबूतों की जांच करता है और उसके बाद कोर्ट द्वारा अपना फैसला सुना दिया जाता है.

यदि आप तलाक लेना चाहते हैं तो आप को कम से कम एक साल के लिए अपने पति पत्नी से अलग रहना होगा। साथ ही इसके सबूत भी दिखाने होंगे। जल्दी जो भी शादीशुदा जोड़े जल्दी तलाक चाहते हैं, उन्हें आपसी तलाक के लिए याचिका डालनी होगी. वैसे भारत में तीन तलाक की मनमानी प्रथा महिलाओं के अधिकारों के खिलाफ है। ‘ट्रिपल तालक’ को अब असंवैधानिक घोषित कर दिया गया है और भारत में नए तलाक नियम 2022-2023 के अनुसार कानून की नजर में इसका कोई महत्व नहीं है।

 

 

Leave a Comment